कोटद्वार: वन विभाग की दमदेवल रेंज के गडोली गांव में बकरी चुगाने गए एक युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिससे युवक घायल हो गया और उसने बमुश्किल गुलदार से अपनी जान बचाई. वहीं, गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
बता दें कि, पौड़ी जिले के दमदेवल रेंज के विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम सभा गडोली गांव में बकरी चुगाने गए सूरज सिंह नेगी (26वर्ष) पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया. ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें: पौड़ीः बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि ग्राम सभा गडोली की सीमा पर इंटर कालेज देवराजखाल के समीप बकरी चुकाने गए सूरज सिंह नेगी पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें युवक घायल हो गया. युवक के शरीर पर गुलदार के नाखून के निशान हैं. घायल युवक का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में प्राथमिक उपचार करवाया गया. युवक की हालत अब सामान्य है. वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने व शूटर तैनात करने की मांग की है.