पौड़ी: सोशल मीडिया के माध्यमों से विवाहित महिला को मैसेज भेजने और परेशान करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में महिला के पति ने बताया की यह युवक पिछले ढाई साल से विभिन्न माध्यमों से उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था. कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पौड़ी की रहने वाली एक विवाहित महिला को सोशल मीडिया के माध्यमों मैसेज भेजना युवक को भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार, विवाहिता के पति ने बीते 28 अक्टूबर को इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता के पति ने बताया था रवि बिष्ट नाम का व्यक्ति करीब ढाई साल से सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था. साथ ही रवि अज्ञात प्रेषक के पते से अवांछित उपहार भी भेज रहा था.
पढ़ें- त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने की चर्चा
जिस पर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसकी विवेचना महिला एसआई दीपा मल्ल को सौंपी गई थी. एसआई दीपा मल्ल ने बताया विवेचना पूर्ण करने के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.