श्रीनगर: उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला देवप्रयाग का है, जहां पीडब्ल्यूडी मार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक मानसिक रूप से दिव्यांग था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, उन्हें गुलदार का कोई सुराग नहीं मिला है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने इलाके में पिंजरा लगाया है.
पढ़ें- हल्द्वानी: जंगल से निकल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, वाहनों की लगी कतारें
बता दें कि इससे पहले भी गुलदार ने कीर्तिनगर के मलेथा गांव में एक महिला पर हमला किया था. वहीं, गुलदार अभीतक इलाके में पांच लोगों पर हमला कर चुका है. देवप्रयाग के नगर पालिकाध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि अगर गुलदार को मारा नहीं गया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
देवप्रयाग वन विभाग के रेंजर देवेंद्र ने बताया कि वो घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. इस जगह पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं.