ETV Bharat / state

पौड़ीः बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए युवाओं ने शुरू की ये पहल - पानी की व्यवस्था

गर्मी के मौसम को देखते हुए पौड़ी के कुछ युवाओं ने कई जगहों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाए हैं. इन ड्रमों में ये युवा पानी भर रहे हैं. मवेशी ड्रमों के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

pauri news
मवेशियों को पानी
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:54 PM IST

Updated : May 23, 2020, 12:00 PM IST

पौड़ीः लॉकडाउन के बीच कुछ युवाओं ने बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए एक पहल शुरू की है. युवा विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाकर पानी डाल रहे हैं, जहां पर सभी मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करते युवा.

दरअसल, गर्मी के मौसम को देखते हुए पौड़ी के कुछ युवाओं ने कई जगहों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाए हैं. इनमें ये युवा पानी भर रहे हैं, जिससे बेजुबान अपनी प्यास बुझा सकें. स्थानीय युवा आभास कठैत ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद प्रशासन ने आवारा पशुओं के लिए चारे और भूसे की व्यवस्था तो की थी लेकिन, पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी. इसे देखते हुए उन्होंने अपने पड़ोस से इसकी शुरूआत की.

ये भी पढ़ेंः निःशब्द...नेत्रहीन बुजुर्गों ने लॉकडाउन में भी नहीं हारी आस, बोझ उठाये पैदल तय किया 'सफर'

उन्होंने बताया कि पूरे नगर में सात से आठ ड्रम लगाए हैं, जहां पर मवेशी पानी पी रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि समय-समय पर इन ड्रमों को पानी से भरते रहें. इससे मवेशी बढ़ती गर्मी में अपनी प्यास को आसानी से बुझा सकेंगे.

पौड़ीः लॉकडाउन के बीच कुछ युवाओं ने बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए एक पहल शुरू की है. युवा विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाकर पानी डाल रहे हैं, जहां पर सभी मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करते युवा.

दरअसल, गर्मी के मौसम को देखते हुए पौड़ी के कुछ युवाओं ने कई जगहों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाए हैं. इनमें ये युवा पानी भर रहे हैं, जिससे बेजुबान अपनी प्यास बुझा सकें. स्थानीय युवा आभास कठैत ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद प्रशासन ने आवारा पशुओं के लिए चारे और भूसे की व्यवस्था तो की थी लेकिन, पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी. इसे देखते हुए उन्होंने अपने पड़ोस से इसकी शुरूआत की.

ये भी पढ़ेंः निःशब्द...नेत्रहीन बुजुर्गों ने लॉकडाउन में भी नहीं हारी आस, बोझ उठाये पैदल तय किया 'सफर'

उन्होंने बताया कि पूरे नगर में सात से आठ ड्रम लगाए हैं, जहां पर मवेशी पानी पी रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि समय-समय पर इन ड्रमों को पानी से भरते रहें. इससे मवेशी बढ़ती गर्मी में अपनी प्यास को आसानी से बुझा सकेंगे.

Last Updated : May 23, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.