कोटद्वार: क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने युवा स्वयं सेवकों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने 40 युवाओं की एक टीम गठित की. टीम को कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही युवकों को प्रॉपर चैनल से जनता के बीच रहकर पुलिस के लिए काम करने की ट्रेनिंग दी गई.
गठित टीम क्षेत्र की जनता को कोरोना को लेकर जागरुक करेगी और सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को लेकर भ्रमित पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस को बताएगी. जिससे की पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सके.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह 40 युवाओं की टीम क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उन्हें जागरुक करेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को लेकर भ्रमित पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस को बताएगी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को फैलाने की कोशिश करने वाले की सूचना पुलिस को देगी.
पढ़ें: दिल्ली : गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया
प्रदीप राय ने बताया कि इस टीम को बनाने के पीछे दो-तीन कारण हैं. इस समय बैंक के पास बहुत अधिक काम बढ़ गया है, जैसे विधवा पेंशन, श्रम विभाग के कार्य आदि कार्य बैंक के पास है. इसलिए स्वयं सेवकों को कोतवाली बुलाया और उनसे बात की. उनको बकायदा ट्रेनिंग दी गई.
साथ ही उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से कैसे बचाव किया जाए के बारे में प्रॉपर तरीके से जानकारी दी गई. इसी प्रकार से एनसीसी के जो बच्चे हैं अगर आवश्यकता पड़ी तो उनकी सहायता भी ली जाएगी. उनको बताया गया कि कहीं पर भी कोई संदिग्ध दिखाई दे जो कि कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को फैलाने की कोशिश कर रहा हो या फैला रहा हो या सोशल मीडिया पर गलत वीडियो जारी कर जनता के बीच भ्रम पैदा कर रहा हो, वह तुरंत इस तरह की घटनाओं को पुलिस को बताए जिससे कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके.