ETV Bharat / state

CM योगी ने मां के हाथ से खाई दही, पांव छूकर लिया आशीष, मुनव्वर राना ने लिखा...फरिश्ता हो जाऊं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिवसीय पैतृक गांव पंंचूर में प्रवास के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उनकी मां ने दही खिलाई तो योगी आदित्यनाथ ने भी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर विदाई ली. वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी के आलोचक माने जाने वाले शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी की उनकी मां से मिलने वाली एक भावुक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि....फरिश्ता हो जाऊं.

Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:12 PM IST

Updated : May 5, 2022, 8:09 PM IST

यमकेश्वर/कोटद्वारः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने दही खाई और फिर उसके बाद अपनी मां के पैर छूकर आशीष लिया और हरिद्वार के लिए रवाना हुए. हरिद्वार में योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया.

अपने पैतृक गांव में 3 दिवसीय प्रवास के बाद गुरुवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. उनकी मां सावित्री देवी ने उन्हें दही खिलाकर और आशीर्वाद देकर विदा किया. बता दें कि इन तीन दिनों में उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने पंचूर गांव की सैर की साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी मिले.

CM योगी ने मां के हाथ से खाई दही.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में यूपी के होटल भागीरथी का लोकार्पण, योगी ने धामी को सौंपी अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी

मुनव्वर राणा ने शेयर की फोटोः सीएम योगी के आलोचक माने जाने वाले शायर मुनव्वर राणा (Poet Munavwar Rana) ने सीएम योगी की उनकी मां से मिलने वाली एक भावुक तस्वीर ट्वीट करते हुए शेयर की है. साथ ही कुछ पक्तियां भी लिखी है, जो कि इस प्रकार है...

'मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं.'
'कम-से कम बच्चों के होठों की हंसी की खातिर, ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं.'
'सोचता हूं तो छलक उठती हैं मेरी आंखें तेरे बारे में न सोचूं तो अकेला हो जाऊं.'

  • मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
    माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।

    Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun,
    Maa se iss tarha lipat jaaun ki bachcha ho jaaun.#MunawwarRana pic.twitter.com/t3q6aMe3H4

    — Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2022
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यमकेश्वर/कोटद्वारः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने दही खाई और फिर उसके बाद अपनी मां के पैर छूकर आशीष लिया और हरिद्वार के लिए रवाना हुए. हरिद्वार में योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया.

अपने पैतृक गांव में 3 दिवसीय प्रवास के बाद गुरुवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. उनकी मां सावित्री देवी ने उन्हें दही खिलाकर और आशीर्वाद देकर विदा किया. बता दें कि इन तीन दिनों में उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने पंचूर गांव की सैर की साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी मिले.

CM योगी ने मां के हाथ से खाई दही.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में यूपी के होटल भागीरथी का लोकार्पण, योगी ने धामी को सौंपी अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी

मुनव्वर राणा ने शेयर की फोटोः सीएम योगी के आलोचक माने जाने वाले शायर मुनव्वर राणा (Poet Munavwar Rana) ने सीएम योगी की उनकी मां से मिलने वाली एक भावुक तस्वीर ट्वीट करते हुए शेयर की है. साथ ही कुछ पक्तियां भी लिखी है, जो कि इस प्रकार है...

'मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं.'
'कम-से कम बच्चों के होठों की हंसी की खातिर, ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं.'
'सोचता हूं तो छलक उठती हैं मेरी आंखें तेरे बारे में न सोचूं तो अकेला हो जाऊं.'

  • मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
    माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।

    Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun,
    Maa se iss tarha lipat jaaun ki bachcha ho jaaun.#MunawwarRana pic.twitter.com/t3q6aMe3H4

    — Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2022
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तस्वीर को शेयर करने की वजह बताते हुए मुनव्वर राना ने लिखा कि 'आज सवेरे सवेरे हमने देखा कि योगी जी अपनी मां से मिलने गए, योगी जी अपनी मां की आंचल के नीचे खड़े हैं. मैंने हमेशा मां से मोहब्बत की है और मुझे मां से मोहब्बत करने वाले अच्छे लगते हैं. मेरी यह कमजोरी है कि जो अपनी मां से मोहब्बत करता है, वह मुझे अच्छा लगता है. अब मेरी मां नहीं रही है, जो भी अपनी मां से मिलता है. इसी बहाने मैं अपनी मां से मिल लेता हूं.'

Last Updated : May 5, 2022, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.