कोटद्वार: उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय प्रदेश में अपनी जिम्दारियों को किस प्रकार निभा रहा है, इसका अंदाजा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार से लगाया जा सकता है. राजकीय बेस चिकित्सालय की डिजीटल एक्स-रे मशीन बीते 20 दिनों से खराब पड़ी हुई है, लेकिन विभाग मशीन को सही कराने की जहमत तक नहीं उठा रहा है.
पढ़ें- एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा की सुनो 'सरकार', दर-दर भटक कर लगा रही मदद की गुहार
चिकित्सालय के प्रमुख डॉ. बीसी काला ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य निदेशालय से किसी को भी एक्स-रे मशीन ठीक करने के लिए नहीं भेजा गया है.
लिहाजा, एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जहां उनके ऊपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.