श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है. वहीं, पौड़ी जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कुछ तनातनी नजर आ रही है. जो पौड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे के दौरान साफ दिखाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सीएम के कार्यक्रम से दूर रखा गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
आलम ये है कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को तो बेहतर बता रहे हैं लेकिन उनमें जिले के कुछेक भाजपा नेताओं को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है. कार्यकर्ता का कहना है कि पौड़ी में भाजपा नेताओं की अनदेखी कहीं 2022 के चुनाव में महंगी ना पड़ जाए.
पढ़ें: CM ने किया चमोली के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा, स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिया आदेश
वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूर रखा गया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मुख्य्मंत्री से मिलने की उम्मीद में कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे लेकिन कार्यकर्ताओं को सीएम से नहीं मिलने दिया गया.
बता दें कि, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित नारायणबगड़ के डुंग्री गांव का दौरा किया. साथ ही लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद वह पौड़ी पहुंचे थे.