श्रीनगर: कोरोना महामारी ने लोगों की दिनचर्या पर काफी असर डाला है. वहीं, लॉकडाउन के चलते कई लोग मानसिक तनाव से भी गुजर हैं. ताजा मामला श्रीनगर के पिटकुल में कार्यरत संविदाकर्मी से जुड़ा है. जो कोरोना संक्रमण के चलते पिछले तीन महीने से घर नहीं जा पाया. ऐसे में परेशान कर्मचारी 132 केवी के टावर पर चढ़ गया. जिसके चलते शहर सहित आसपास के क्षेत्र में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पिटकुल के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन ने लोगों के दिमाग पर भी गहरा असर किया है. ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल के पिटकुल में कार्यरत ऑफिस का है. जहां पिछले तीन माह से घर ना जाने से परेशान एक कर्मचारी 132 केवी के हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया. इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी. ऐसे में बिजली गुल होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उतरकाशी का रहने वाले इस कर्मी को समझा-बुझाकर 3 घंटे बाद नगर पालिका की क्रेन से नीचे उतारा गया.
पढ़ें- कोरोना संकटः 154 सालों में पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मौण मेले का आयोजन
वहीं, इस मामले में एसएसआई विनय कुमार ने बताया कि कर्मचारी को लंबे समय से अवकाश नहीं मिला था. जिससे गुस्सा होकर वह टावर पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि कर्मचारी को अब घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है.