पौड़ी: जनपद के जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक पलायन हुआ है, उन गांवों में मुख्यमंत्री द्वारा पलायन रोकथाम योजना के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी की ओर से जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया है कि आगामी तीन दिनों के अंदर ऐसे सभी गांवों की सूची जारी की जाए. साथ ही यहां पर विभागों के साथ मिलकर किस तरह से कार्य किया जा सकता है, इसकी भी तैयारी की जाए.
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की ओर से बताया गया है कि पहाड़ों में पलायन एक बड़ी समस्या बन गया है. लेकिन सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की मदद से गांवों में पलायन को रोका जा सकता है.
पढ़ें: महाकुंभ की तैयारियों की नियमित होगी समीक्षा, संत समाज से समन्वय रखेंगे अधिकारी
आशीष भटगाई ने बताया कि जनपद के जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक पलायन हुआ है वहां पर सरकार की योजनाओं की मदद से पलायन को रोका जा सकता है. मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत उनके गृह जनपद पौड़ी में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की मदद से लोगों को घर पर ही रोजगार दिया जा सकता है. ताकि जो लोग रोजगार की तलाश में पहाड़ छोड़कर मैदानी क्षेत्रों में गए थे, वह अपने गांव वापस आकर अपना रोजगार शुरू कर सकें.
उन्होंने जनपद पौड़ी के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन सभी गांव की सूची तैयार करने के साथ ही यहां पर सरकार की योजनाओं को किस तरह से धरातल पर उतारा जा सकता है इसके लिए 3 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करें. ताकि पशुपालन कृषि और उद्यान विभाग की मदद से लोगों को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में प्रेरित किया जा सके.