कोटद्वारः कोतवाली क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नशे को लेकर काफी आक्रोश है. शिकायत के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन नशे के काले कारोबार में नकेल कसने में नाकामयाब है. जिसके चलते महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि लगातार बढ़ रहे अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के खिलाफ कई बार स्थानीय लोगों ने कोतवाली और उप जिलाधिकारी से शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते वार्ड नंबर 37 में झंडीचौड़ पश्चिमी की महिला मंगल दल की महिलाओं ने एकत्रित होकर सड़क पर धरना प्रदर्शन किया.
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने अवैध शराब तस्करों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वह अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं करते हैं तो उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. ऐसे में वे दुकानों में तोड़फोड़ करने से भी नहीं चुकेंगे.
इस मामले में पूर्व प्रधान रामेश्वरी देवी का कहना है कि वार्ड नंबर 37 में अवैध शराब की दुकानें खुली है. जो थैलियों में पैक होकर बिकती हैं. कुछ दिन पूर्व महिलाओं ने अवैध शराब कारोबारियों को चेताया भी था. लेकिन बावजूद इसके अवैध शराब का धंधा जोरों पर हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.
वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह का कहना है कि विगत एक माह से झंडीचौड़ पश्चिमी में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी को भी इससे अवगत कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतरने को मजबूर हैं.