ETV Bharat / state

3 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती, गेट पर दिया बच्ची को जन्म - अस्पताल गेट पर बच्ची को दिया जन्म

श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल के गेट पर एक गर्भवती ने बच्ची को जन्म दे दिया. जन्म लेते ही बच्ची महिला के कपड़ों में फंस गई. हालांकि डॉक्टरों ने तुरंत मां व बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों की हालत ठीक है.

Srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 9:47 AM IST

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में एक गर्भवती व उसकी बच्ची की जान पर बन आई. प्रसव की पीड़ा पर महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. जन्म देते ही नवजात महिला के कपड़ों में फंस गई. जिसके बाद तुरंत डॉक्टरों ने नवजात बच्ची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के कांडी कमाल गांव की गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर गांव से 3 किमी पैदल चलकर कीर्तिनगर मुख्यमार्ग पहुंचना पड़ा. इसके बाद महिला 108 एंबुलेंस के माध्यम से संयुक्त अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला को पूरे 45 मिनट लगे. लेकिन महिला जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंची, उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दे दिया. इस दौरान बच्ची महिला के कपड़ों में ही फंस गई. महिला के चिल्लाने पर अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा मौके पर पहुंची और महिला व नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.

3 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, पुलिस ने शव दफनाने से रोक पोस्टमॉर्टम को भेजा

हालांकि अस्पताल में बच्चों का एनआईसीयू (Neonatal Intensive Care Unit) ना होने के कारण बच्ची को हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज श्रीकोट रेफर कर दिया गया है. फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में 2 दिन तक रखा जाएगा. संयुक्त अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा के मुताबिक फिलहाल मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं. लेकिन बच्ची का जन्म समय से पहले होने के चलते बच्ची का वजन कम है. बच्ची पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाई है.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में एक गर्भवती व उसकी बच्ची की जान पर बन आई. प्रसव की पीड़ा पर महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. जन्म देते ही नवजात महिला के कपड़ों में फंस गई. जिसके बाद तुरंत डॉक्टरों ने नवजात बच्ची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के कांडी कमाल गांव की गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर गांव से 3 किमी पैदल चलकर कीर्तिनगर मुख्यमार्ग पहुंचना पड़ा. इसके बाद महिला 108 एंबुलेंस के माध्यम से संयुक्त अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला को पूरे 45 मिनट लगे. लेकिन महिला जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंची, उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दे दिया. इस दौरान बच्ची महिला के कपड़ों में ही फंस गई. महिला के चिल्लाने पर अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा मौके पर पहुंची और महिला व नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.

3 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंची गर्भवती.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, पुलिस ने शव दफनाने से रोक पोस्टमॉर्टम को भेजा

हालांकि अस्पताल में बच्चों का एनआईसीयू (Neonatal Intensive Care Unit) ना होने के कारण बच्ची को हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज श्रीकोट रेफर कर दिया गया है. फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में 2 दिन तक रखा जाएगा. संयुक्त अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा के मुताबिक फिलहाल मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं. लेकिन बच्ची का जन्म समय से पहले होने के चलते बच्ची का वजन कम है. बच्ची पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाई है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.