ETV Bharat / state

भैंस्वाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या - Woman commits suicide in Bhainswara village

भैंस्वाड़ा गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्मा हत्या के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. राजस्व पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थी.

Etv Bharat
भैंस्वाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:41 PM IST

पौड़ी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में ही रहती थी. महिला की एक बेटी है जो कि अपने नाना नानी के साथ ही रहती है. आत्मा हत्या के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.


पौड़ी तहसील के खातस्यूं पट्टी के भैंस्वाड़ा गांव में दीपावली के दिन एक महिला ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या(Woman commits suicide in Bhainswara village) कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके भैंस्वाड़ा गांव में ही रहती थी. राजस्व निरीक्षक मेहराज अहमद(Woman commits suicide in Bhainswara village) ने बताया 40 साल की लाजवंती देवी पत्नी धर्म सिंह रावत ने सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे गले में रस्सी डालकर फंदे से लटक गई. महिला पहले अपने मायके वालों के साथ खेतों में काम करने गयी थी. परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब काफी देर तक उन्होंने लाजवंती देवी को नहीं देखा.

पढे़ं- Diwali Special : विधि-विधान से किये हुए परधर्म से अपना नियत धर्म श्रेष्ठ है ...

काफी देर बाद जब परिजनों के द्वारा कमरे पर जाकर देखा गया तो वह रस्सी के सहारे छत की कड़ी से लटकी हुई मिली. परिजनों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजस्व उपनिरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. जिसका दिमागी इलाज सहारनपुर से चल रहा था. महिला की 13 साल की बेटी है जो उसी के साथ रहती थी. महिला के इस कदर आत्मदाह करने की घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

पौड़ी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में ही रहती थी. महिला की एक बेटी है जो कि अपने नाना नानी के साथ ही रहती है. आत्मा हत्या के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.


पौड़ी तहसील के खातस्यूं पट्टी के भैंस्वाड़ा गांव में दीपावली के दिन एक महिला ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या(Woman commits suicide in Bhainswara village) कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके भैंस्वाड़ा गांव में ही रहती थी. राजस्व निरीक्षक मेहराज अहमद(Woman commits suicide in Bhainswara village) ने बताया 40 साल की लाजवंती देवी पत्नी धर्म सिंह रावत ने सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे गले में रस्सी डालकर फंदे से लटक गई. महिला पहले अपने मायके वालों के साथ खेतों में काम करने गयी थी. परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब काफी देर तक उन्होंने लाजवंती देवी को नहीं देखा.

पढे़ं- Diwali Special : विधि-विधान से किये हुए परधर्म से अपना नियत धर्म श्रेष्ठ है ...

काफी देर बाद जब परिजनों के द्वारा कमरे पर जाकर देखा गया तो वह रस्सी के सहारे छत की कड़ी से लटकी हुई मिली. परिजनों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजस्व उपनिरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. जिसका दिमागी इलाज सहारनपुर से चल रहा था. महिला की 13 साल की बेटी है जो उसी के साथ रहती थी. महिला के इस कदर आत्मदाह करने की घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.