पौड़ी गढ़वालः नए बस अड्डे के समीप आवासीय भवनों के बाहर खड़ी एक कार का पहिया चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि कार का शीशा भी तोड़ा गया है. वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी के नए बस अड्डे के समीप दीपक रावत नाम रोजाना अपनी कार पार्क करते हैं. पीड़ित के अनुसार, रोज की तरह शनिवार को भी उन्होंने अपनी कार पार्क की थी. सुबह जब वे कार के पास पहुंचे तो शीशा टूटा हुआ था. इसके अलावा कार का एक पहिया भी गायब था.
पढ़ेंः देहरादून: सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल
कार के अंदर चेक करने पर दीपक ने पाया कि गाड़ी के कागजात समेत कई सामान चोरी हो गए हैं. पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. नगरवासियों का कहना है कि इससे चोरी की वारदातों पर लगाम लगेगी.