पौड़ीः जल निगम के एक अधिकारी पर पल्ली गांव के ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. जिस पर आज कल्जीखाल ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल से मुलाकात की और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर एडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी अधिकारी को फटकार लगाई.
उपजिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए ग्राम प्रधानों ने बताया कि जब ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याओं और जानकारी के लिए जल निगम के कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता के साथ व्यवहार किया.
पीड़ित ग्राम प्रधान जयबीर रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए जब वह जल निगम के कार्यालय पहुंचे तो वहां के एक अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर निकल जाने की बात कही.
पढ़ेंः परमार्थ गुरुकुल आश्रम हुआ नीलाम, जानिए वन विभाग ने क्यों उठाया ये कदम
सभी ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी से निवेदन किया कि ऐसा व्यवहार किसी प्रतिनिधी तो क्या ग्रामीण के साथ भी नहीं होना चाहिए. ग्राम प्रधानों का कहना है कि सरकारी दफ्तर में अधिकारी को शिकायतकर्ता की बातों को सुनना चाहिए.
वहीं, अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल ने मामले में तुरंत जल निगम के उस अधिकारी से फोन पर बात की. उस अधिकारी ने अपनी सफाई में कहा कि वह उस वक्त ऑनलाइन मीटिंग में व्यस्त थे, जिसके चलते उनकी ग्राम प्रधान से वार्ता नहीं हो पाई. अपर जिलाधिकारी का कहना है कि अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि आने वाले समय में सभी जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से अधिकारी को सामान्य व्यवहार रखना चाहिए.