ETV Bharat / state

पौड़ी के इस गांव में अज्ञात बीमारी का खौफ, स्वास्थ्य मंत्री ने भेजा मेडिकल टीम

पौड़ी जिले के टीला गांव इन दिनों अज्ञात बीमारी की चपेट में है. अब तक 100 से ज्यादा ग्रामीण इस बीमारी की चपेट आ चुके हैं. वहीं, इस बीमारी की खबर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को सोशल मीडिया से मिली. जिसके बाद धन सिंह रावत ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पौड़ी को हर हाल में तत्काल डॉक्टरों की टीम टीला गांव में उपचार के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:34 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के पैठाणी के टीला गांव में पिछले 1 हफ्ते से करीब 100 से अधिक ग्रामीण अज्ञात बीमारी से ग्रसित (Villager suffering from unknown disease) हैं. वहीं, 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिस कारण बीते एक सप्ताह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने मामले का संज्ञान लिया है.

टीला गांव (Tila village) के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को तेज बुखार, सीने में दर्द, उल्टी, हाथ पैर के जोड़ों में दर्द और चक्कर आ रहे हैं. इस बीमारी से पीड़ित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण धूम सिंह नेगी ने कहा कि शुरुआत में केवल एक या दो व्यक्ति ही बीमार हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं. 1700 से अधिक की आबादी वाला यह गांव अब इस बीमारी के फैलने से डर रहा है. जिस कारण एक दूसरे के घर में भी अब कोई सुध लेने नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें: टिहरी में गर्भवती महिला को रस्सी से पार कराया उफनता नाला, देखिए VIDEO

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पौड़ी को हर हाल में तत्काल डॉक्टरों की टीम टीला गांव में उपचार के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंत्री ने स्वयं ग्रामीणों को फोन कर जानकारी दी कि कल आपके गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच जाएगी.

वहीं, सीएमओ पौड़ी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पाटिल को गांव में मेडिकल टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही सीएमओ ने फील्ड सर्वे के लिए तत्काल टीला गांव के लिए सीएचसी सेंटर से एक स्वास्थ्य कर्मी को भेजने के निर्देश दिए हैं.

श्रीनगर: पौड़ी जिले के पैठाणी के टीला गांव में पिछले 1 हफ्ते से करीब 100 से अधिक ग्रामीण अज्ञात बीमारी से ग्रसित (Villager suffering from unknown disease) हैं. वहीं, 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिस कारण बीते एक सप्ताह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने मामले का संज्ञान लिया है.

टीला गांव (Tila village) के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को तेज बुखार, सीने में दर्द, उल्टी, हाथ पैर के जोड़ों में दर्द और चक्कर आ रहे हैं. इस बीमारी से पीड़ित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण धूम सिंह नेगी ने कहा कि शुरुआत में केवल एक या दो व्यक्ति ही बीमार हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं. 1700 से अधिक की आबादी वाला यह गांव अब इस बीमारी के फैलने से डर रहा है. जिस कारण एक दूसरे के घर में भी अब कोई सुध लेने नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें: टिहरी में गर्भवती महिला को रस्सी से पार कराया उफनता नाला, देखिए VIDEO

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पौड़ी को हर हाल में तत्काल डॉक्टरों की टीम टीला गांव में उपचार के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंत्री ने स्वयं ग्रामीणों को फोन कर जानकारी दी कि कल आपके गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच जाएगी.

वहीं, सीएमओ पौड़ी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पाटिल को गांव में मेडिकल टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही सीएमओ ने फील्ड सर्वे के लिए तत्काल टीला गांव के लिए सीएचसी सेंटर से एक स्वास्थ्य कर्मी को भेजने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.