श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के बिरखाल गांव के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं. अब नाराज ग्रामीणों ने सोमवार से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द बिरखाल-बर्सिला मोटर मार्ग का निर्माण किया जाए. बिना मार्ग के ग्रामीणों को बहुत तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो वे आमरण अनशन करेंगे.
बता दें कि लंबे समय से कीर्तिनगर ब्लॉक के बिरखाल और बर्सिला गांव के लोग एक अदद सड़क के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को गांव के बीमार लोगों को चारपाइयों के सहारे कई किलोमीटर दूर सड़क तक लाना पड़ता है. साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर अपने स्कूल जाना पड़ता है. इससे ग्रामीण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. अब तंग आकर ग्रामीणों ने सोमवार से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में की तालाबंदी
वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग के कीर्तिनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता विनोद नेगी का कहना है कि उन्होंने इस सम्बंध में डीएम टिहरी को अवगत करा दिया है. कोशिश की जा रही है कि जल्द ही ग्रामीणों के लिए मार्ग का निर्माण करवा दिया जाए.