ETV Bharat / state

पौड़ी: सब्जियां हुईं तैयार, लोगों को उचित कीमतों पर सब्जियां मुहैया करा रहे ग्रामीण

पौड़ी में लॉकडाउन होने की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने नवंबर महीने में सब्जियां बोई थीं, जो कि अब तैयार हो चुकी हैं. ग्रामीण लोगों को उनके घरों पर सस्ते दामों पर सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं.

pauri lockdown
ग्रामीण कम कीमतों पर लोगों के घरों पर पहुंचा रहे सब्जियां
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:06 PM IST

पौड़ी: जिले में लॉकडाउन है, जिससे थोक मंडी में सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है. ऐसे में फुटकर विक्रेता भी सब्जियों को बढ़े दामों पर बेच रहे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने कुछ समय पहले रोजमर्रा की सब्जियां बोई थीं, जो अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. ग्रामीण सब्जियों को उचित दामों पर लोगों के घरों पर उपलब्ध करा रहे हैं.

ग्रामीण कम कीमतों पर लोगों के घरों पर पहुंचा रहे सब्जियां

ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल रहे हैं. उधर, बाहर से आने वाली सब्जियों के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है कि लोगों को बाजार भाव से कम कीमत पर सब्जियां उनके घरों पर मुहैया कराई जाएगी. ग्रामीण प्रमोद खंडूरी ने बताया कि उन्होंने नवंबर महीने में सब्ज़ियां बोई थीं, जो कि अब तैयार हो चुकी हैं. जिसमे मटर की पैदावार सबसे ज्यादा हुई है. उन्होंने बताया कि लोगों के घरों पर बाजार से कम कीमत पर सब्जियां पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, गंगोलीहाट में 8 लोग गिरफ्तार

ग्रामीण का कहना है कि सब्जियों की कीमत इसलिए कम रखी गई है ताकि गरीब लोग तक सब्जियां पहुंच सके. अनीता देवी का कहना है कि लोगों को लॉकडाउन के चलते महंगे दामों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है. उनकी मंशा है कि सभी लोगों को कम कीमतों पर और ताजा सब्जियां मुहैया कराई जा सकें.

पौड़ी: जिले में लॉकडाउन है, जिससे थोक मंडी में सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है. ऐसे में फुटकर विक्रेता भी सब्जियों को बढ़े दामों पर बेच रहे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने कुछ समय पहले रोजमर्रा की सब्जियां बोई थीं, जो अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. ग्रामीण सब्जियों को उचित दामों पर लोगों के घरों पर उपलब्ध करा रहे हैं.

ग्रामीण कम कीमतों पर लोगों के घरों पर पहुंचा रहे सब्जियां

ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल रहे हैं. उधर, बाहर से आने वाली सब्जियों के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है कि लोगों को बाजार भाव से कम कीमत पर सब्जियां उनके घरों पर मुहैया कराई जाएगी. ग्रामीण प्रमोद खंडूरी ने बताया कि उन्होंने नवंबर महीने में सब्ज़ियां बोई थीं, जो कि अब तैयार हो चुकी हैं. जिसमे मटर की पैदावार सबसे ज्यादा हुई है. उन्होंने बताया कि लोगों के घरों पर बाजार से कम कीमत पर सब्जियां पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, गंगोलीहाट में 8 लोग गिरफ्तार

ग्रामीण का कहना है कि सब्जियों की कीमत इसलिए कम रखी गई है ताकि गरीब लोग तक सब्जियां पहुंच सके. अनीता देवी का कहना है कि लोगों को लॉकडाउन के चलते महंगे दामों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है. उनकी मंशा है कि सभी लोगों को कम कीमतों पर और ताजा सब्जियां मुहैया कराई जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.