पौड़ी: जिले के कोठार गांव में बने नए केंद्रीय विद्यालय में सभी महाराष्ट्र के प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों की सैंपलिंग भी कर दी गई है, लेकिन केंद्रीय विद्यालय के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन सभी लोगों को कहीं दूर रखा जाना चाहिए था.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से आए लोगों में दो लोग लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें श्रीनगर भेजा गया है. वहीं जिला प्रशासन पौड़ी का कहना है कि ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन सभी लोगों को विद्यालय के सबसे ऊपरी फ्लोर पर रखा जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार से ही पुलिस व्यवस्था की गई है, वहीं उप जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी लोगों को जनपद की सीमाओं पर ही रोका जा रहा है और 7 दिनों तक वहीं रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, चस्पा किया गया होम क्वारंटाइन का नोटिस
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आए यह सभी लोग हाईकोर्ट के आदेश से पहले पहुंच चुके थे. इन सभी की सैंपलिंग की जा चुकी है. इन सभी लोगों को नए केंद्रीय विद्यालय में नियमानुसार रखा जा रहा है ताकि आसपास के लोग इस संक्रमण से ग्रसित न हो. साथ ही ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वह भी अपना विशेष ध्यान रखें और बेवजह विद्यालय के आसपास न घूमे.