श्रीनगर: विद्युत विभाग की मनमानी से लोगों में खासा आक्रोश है. कीर्तिनगर ब्लॉक के भडोली गांव के नरेंद्र सिंह को विद्युत विभाग ने 9 लाख 94 हजार रुपये का बिल भेज दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर ताला जड़ दिए.
ग्रामीणों ने कहा कि एक तो विभाग ने 9 लाख 94 हजार रुपये का बिल भेजा, ऊपर से विभाग के अधिकारी उनकी बात सुनने को भी राजी नहीं हैं. अधिशासी अभियंता को जब फोन से बताया गया कि उनकी समस्या सुनी जाए तो वो कार्यालय में ही नहीं थे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिल की गलतियों को सही नहीं किया जाता तब तक वो कार्यालय में प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं ग्रामीणों के साथ पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने कहा कि एक गरीब किसान का 9 लाख 94 हजार रुपये का बिल कैसे आ सकता है.
यह भी पढ़ें-राजधानी में सरेआम फल विक्रेता से लूट, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नरेद्र सिंह का बिल अधिक आया था, जिसपर पर वे कई बार एसडीओ कार्यालय कीर्तिनगर में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जाती है. किसान ऑफिस के चक्कर काटकर थक चुका था. मजबूरन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी करनी पड़ी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिल सही नहीं किया जाता तो ग्रामीण भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे.