पौड़ी: कीर्तिनगर तहसील में चौपड़िया गांव के लोगों ने स्टोन क्रशर को हटाने की मांग को लेकर अपर आयुक्त से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर वे बीती तीन मार्च से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर स्टोन क्रशर लगा है उसके ठीक ऊपर उनका प्राकृतिक पेयजल स्रोत है. वहीं स्टोन क्रशर के आसपास कृषि भूमि व गौधाम भी है. उन्होंने कहा कि क्रशर से जल, जंगल और जमीन सभी का नुकसान होगा. जिला प्रशासन की एक टीम ने इलाके का निरीक्षण किया था. उसने भी स्टोन क्रशर मानक के अनुसार गलत बताया था. बावजूद इसके शासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने अपर आयुक्त को इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ग्रामीण संदीप रावत ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार पहाड़ों के संरक्षण के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं दूसरी ओर उनके गांव में पेयजल स्रोत के समीप स्टोन क्रशर लगाकर उनके जल, जंगल और जमीन को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.