ETV Bharat / state

पौड़ी के बांघाट पुल पर सुराख ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी, नापनी पड़ी 90 किमी की दूरी - बांघाट पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

पौड़ी जिले के बांघाट पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है. यह रोक पुल पर सुराख होने की वजह से लगाई गई है. ऐसे में ग्रामीणों को 5 किलोमीटर के बजाय 90 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. क्योंकि, इस पुल पर भारी व बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हैं तो ग्रामीण निर्माण सामग्री समेत अन्य सामान दूसरी रूट से ला रहे हैं. जो उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है.

Banghat bridge damaged
पौड़ी के बांघाट पुल पर सुराख
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 3:10 PM IST

पौड़ी के बांघाट पुल पर सुराख

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक और सतपुली क्षेत्र को जोड़ने वाला बांघाट पुल खस्ताहाल स्थिति में है. इस पुल पर करीब 5 महीने पहले एक सुराख हो गया था. जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ग्रामीण मुख्य बाजार से राशन, गैस सिलेंडर, निर्माण सामग्री समेत तमाम जरूरी सामान नहीं ला रहे हैं. इसके अलावा दूरी बढ़ने पर उन्हें महंगा किराया देना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण 90 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर हैं.

दरअसल, पौड़ी के बांघाट पुल में सुराख होने के बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले जरूरी सामग्री की सप्लाई करने के लिए भारी वाहनों को इस पुल से आवाजाही करनी पड़ती थी, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को अब 90 किलोमीटर की दूरी तय कर राशन समेत जरूरी सामान लाना पड़ रहा है. जबकि, पहले महज 5 किलोमीटर की दूरी तय कर क्षेत्र में पहुंचा जाता था.

वहीं, सामान ढोने का किराया बढ़ने से अब ग्रामीणों को जरूरी सामान के लिए भी महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग उठा रहे हैं. मामले में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) का कहना है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके. इसके लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है. जल्द एक बेहतर सड़क मार्ग ग्रामीणों को मिल जाएगा.
ये भी पढे़ंः देवप्रयाग में झूला पुल खोलने की मांग को लेकर चक्का जाम, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला

पौड़ी के बांघाट पुल पर सुराख

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक और सतपुली क्षेत्र को जोड़ने वाला बांघाट पुल खस्ताहाल स्थिति में है. इस पुल पर करीब 5 महीने पहले एक सुराख हो गया था. जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ग्रामीण मुख्य बाजार से राशन, गैस सिलेंडर, निर्माण सामग्री समेत तमाम जरूरी सामान नहीं ला रहे हैं. इसके अलावा दूरी बढ़ने पर उन्हें महंगा किराया देना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण 90 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर हैं.

दरअसल, पौड़ी के बांघाट पुल में सुराख होने के बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले जरूरी सामग्री की सप्लाई करने के लिए भारी वाहनों को इस पुल से आवाजाही करनी पड़ती थी, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को अब 90 किलोमीटर की दूरी तय कर राशन समेत जरूरी सामान लाना पड़ रहा है. जबकि, पहले महज 5 किलोमीटर की दूरी तय कर क्षेत्र में पहुंचा जाता था.

वहीं, सामान ढोने का किराया बढ़ने से अब ग्रामीणों को जरूरी सामान के लिए भी महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग उठा रहे हैं. मामले में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) का कहना है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके. इसके लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है. जल्द एक बेहतर सड़क मार्ग ग्रामीणों को मिल जाएगा.
ये भी पढे़ंः देवप्रयाग में झूला पुल खोलने की मांग को लेकर चक्का जाम, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला

Last Updated : Jan 8, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.