श्रीनगरः पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक और सतपुली क्षेत्र को जोड़ने वाला बांघाट पुल खस्ताहाल स्थिति में है. इस पुल पर करीब 5 महीने पहले एक सुराख हो गया था. जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ग्रामीण मुख्य बाजार से राशन, गैस सिलेंडर, निर्माण सामग्री समेत तमाम जरूरी सामान नहीं ला रहे हैं. इसके अलावा दूरी बढ़ने पर उन्हें महंगा किराया देना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण 90 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर हैं.
दरअसल, पौड़ी के बांघाट पुल में सुराख होने के बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले जरूरी सामग्री की सप्लाई करने के लिए भारी वाहनों को इस पुल से आवाजाही करनी पड़ती थी, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को अब 90 किलोमीटर की दूरी तय कर राशन समेत जरूरी सामान लाना पड़ रहा है. जबकि, पहले महज 5 किलोमीटर की दूरी तय कर क्षेत्र में पहुंचा जाता था.
वहीं, सामान ढोने का किराया बढ़ने से अब ग्रामीणों को जरूरी सामान के लिए भी महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग उठा रहे हैं. मामले में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) का कहना है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके. इसके लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है. जल्द एक बेहतर सड़क मार्ग ग्रामीणों को मिल जाएगा.
ये भी पढे़ंः देवप्रयाग में झूला पुल खोलने की मांग को लेकर चक्का जाम, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला