ETV Bharat / state

बंतापानी-देवार मोटरमार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - बंतापानी-देवार मोटर मार्ग निर्माण

पौड़ी जिला के बंतापानी-देवार मोटरमार्ग में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस मार्ग के निर्माण के लिए उनके फलदार वृक्ष और जमीन का कटान किया गया था, लेकिन उन्हें मुआवजा अभी तक नहीं मिला.

kotdwar Bantapani-Dewar motorway
बंतापानी-देवार मोटर मार्ग
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:53 PM IST

कोटद्वार: जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कोट ब्लॉक के बंतापानी-देवार मोटर में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 4 किलोमीटर लंबे बन रहे मोटर मार्ग में फलदार वृक्ष और जमीन के कटाव का मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला है.

जानकारी अनुसार, मोटरमार्ग की कटिंग से पहले ग्रामीणों को फलदार वृक्ष और जमीन का मुआवजा देने की बात लोक निर्माण विभाग ने कही थी. इसके साथ ही सड़क किनारे पुश्ता लगाने की बात भी विभाग द्वारा कही गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग का निर्माण तो शुरू हो गया है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला. ना ही ग्रामीणों की जमीन के सड़क किनारे पुश्ते लगाए गए हैं. इसके साथ ही सड़क निर्माण के कारण उनकी पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस, निकाला कैंडल मार्च

ग्रामीण विपिन सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए अवैध खनन कर चट्टान का कटान भी किया गया है. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है. ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा विभाग व संबंधित ठेकेदार द्वारा सर्दियों के मौसम में सड़क का डामरीकरण कराया जा रहा है. वहीं, रोड का काम अभी चल ही रहा है, इसके बावजूद मार्ग में पैच उखड़ने शुरू हो गए हैं. जिससे कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनका आरोप है कि इस काम में पूरी तरह से विभाग के जेई, एई और संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत है. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

कोटद्वार: जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे कोट ब्लॉक के बंतापानी-देवार मोटर में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 4 किलोमीटर लंबे बन रहे मोटर मार्ग में फलदार वृक्ष और जमीन के कटाव का मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला है.

जानकारी अनुसार, मोटरमार्ग की कटिंग से पहले ग्रामीणों को फलदार वृक्ष और जमीन का मुआवजा देने की बात लोक निर्माण विभाग ने कही थी. इसके साथ ही सड़क किनारे पुश्ता लगाने की बात भी विभाग द्वारा कही गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग का निर्माण तो शुरू हो गया है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला. ना ही ग्रामीणों की जमीन के सड़क किनारे पुश्ते लगाए गए हैं. इसके साथ ही सड़क निर्माण के कारण उनकी पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस, निकाला कैंडल मार्च

ग्रामीण विपिन सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए अवैध खनन कर चट्टान का कटान भी किया गया है. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है. ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा विभाग व संबंधित ठेकेदार द्वारा सर्दियों के मौसम में सड़क का डामरीकरण कराया जा रहा है. वहीं, रोड का काम अभी चल ही रहा है, इसके बावजूद मार्ग में पैच उखड़ने शुरू हो गए हैं. जिससे कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनका आरोप है कि इस काम में पूरी तरह से विभाग के जेई, एई और संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत है. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.