पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने टीला गांव का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जाना. टीला को पौड़ी का आखिरी गांव माना जाता है और पहली बार यहां किसी अधिकारी द्वारा गांव का दौरा करने से ग्रामीणों में खास तरह का उत्साह देखने को मिला. सीडीओ ने गांव में आए प्रवासियों से वार्ता करते हुए सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर रोजगार देने की बात कही. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़कर घर पर जीविकोपार्जन का अवसर मिलेगा.
स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की ली जानकारी
पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी, आशीष भटगाई ने बताया कि पौड़ी जनपद के अंतिम गांव टीला पहुंचकर ग्रामीणों से दवाइयों के वितरण की जानकारी ली. उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों से वार्ता करते हुए उनकी रुचि के अनुसार रोजगार देने की बात कही. यह गाँव कृषि, बागवानी, दुग्ध पालन पर कार्य कर रहा है.
पढ़ें: पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण
अब यहां के लोगों को पर्यटन, पॉली हाउस, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि से जोड़ा जाएगा. इससे सभी लोग एकीकृत खेती के साथ जुड़ेंगे और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस मौके पर ग्रामीण वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पहली बार कोई अधिकारी उनके गांव पहुंचा, जिससे उन्हें काफी खुशी प्राप्त मिली.