ETV Bharat / state

श्रीनगर: रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने दिया धरना - pauri srinagar kirtinagar block villagers protest

श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा रानीहाट के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया. रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि आरवीएनएल ने उनसे जितने वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

pauri srinagar kirtinagar block villagers protest
ग्रामीणों ने दिया धरना.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:01 AM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा रानीहाट के ग्रामीणों ने कीर्तिनगर तहसील कार्यालय में पहुंच कर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीण रानीहाट में आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन रेलवे कार्यस्थल के 100 मीटर की दूरी तक धरना प्रदर्शन पर रोक के चलते ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन में धरना दिया.

ग्रामीणों ने दिया धरना.

ग्रामीणों का कहना है कि आरवीएनएल ने उनसे जितने वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों से बोला गया था कि उन्हें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के दौरान रोजगार दिया जाएगा. साथ में रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन से बदलकर रानीहाट नैथाणा रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिए. उनकी ये मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें-एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वे पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानी गई. उनके सारे हकूक छीन लिए गए. उन्हें अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन भी नहीं करने दिया जा रहा है. पूरी रेलवे परियोजना के 100 मीटर के दायरे में आंदोलन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा रानीहाट के ग्रामीणों ने कीर्तिनगर तहसील कार्यालय में पहुंच कर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीण रानीहाट में आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन रेलवे कार्यस्थल के 100 मीटर की दूरी तक धरना प्रदर्शन पर रोक के चलते ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन में धरना दिया.

ग्रामीणों ने दिया धरना.

ग्रामीणों का कहना है कि आरवीएनएल ने उनसे जितने वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों से बोला गया था कि उन्हें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के दौरान रोजगार दिया जाएगा. साथ में रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन से बदलकर रानीहाट नैथाणा रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिए. उनकी ये मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें-एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वे पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानी गई. उनके सारे हकूक छीन लिए गए. उन्हें अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन भी नहीं करने दिया जा रहा है. पूरी रेलवे परियोजना के 100 मीटर के दायरे में आंदोलन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.