ETV Bharat / state

पौड़ी के वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नौसेना में बने मैटेरियल प्रमुख

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:45 PM IST

पौड़ी के नैथाणा गांव के रहने वाले नौसेना में वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में मैटेरियल प्रमुख की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यह पौड़ी सहित पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

संदीप नैथानी बने नौसेना में मैटेरियल प्रमुख
संदीप नैथानी बने नौसेना में मैटेरियल प्रमुख

पौड़ी: जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के नैथाणा गांव के रहने वाले नौसेना में वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह पौड़ी सहित उत्तराखंड प्रदेश के लिए गर्व की बात है. वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में मैटेरियल प्रमुख के तौर में नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने वाइस एडमिरल एसआर शर्मा को रिप्लेस किया है, जो सोमवार को रिटायर हुए थे. उन्होंने खड़कवासला नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे से ग्रेजुएशन किया था. इससे पूर्व उन्हें 21 दिसंबर 2020 को युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का चार्ज मिला था.

1 जनवरी 1985 को नौसेना में शामिल हुए थे संदीप

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने 1 जनवरी 1985 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे. उनकी पहली नियुक्ति नौसेना की विद्युत शाखा में हुई थी. संदीप नैथानी ने विमान वाहक पोत विराट पर विभिन्न क्षमताओं के साथ सेवा दी है. वह मुंबई और विशाखापट्टनम के नौसेना डायकार्ड में नौसेना मुख्यालय के स्टाफ कार्मिक और मटेरियल शाखाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने नौसेना के प्रमुख विद्युत प्रशिक्षण संस्थान आईएनएस वलसुरा की भी कमान संभाली है.

पढ़ें- 2013 के बाद पौड़ी के 'घोस्ट विलेज' में आई रौनक, तीन भाइयों का परिवार लौटा घर

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

पौड़ी: जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के नैथाणा गांव के रहने वाले नौसेना में वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह पौड़ी सहित उत्तराखंड प्रदेश के लिए गर्व की बात है. वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में मैटेरियल प्रमुख के तौर में नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने वाइस एडमिरल एसआर शर्मा को रिप्लेस किया है, जो सोमवार को रिटायर हुए थे. उन्होंने खड़कवासला नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे से ग्रेजुएशन किया था. इससे पूर्व उन्हें 21 दिसंबर 2020 को युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का चार्ज मिला था.

1 जनवरी 1985 को नौसेना में शामिल हुए थे संदीप

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने 1 जनवरी 1985 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे. उनकी पहली नियुक्ति नौसेना की विद्युत शाखा में हुई थी. संदीप नैथानी ने विमान वाहक पोत विराट पर विभिन्न क्षमताओं के साथ सेवा दी है. वह मुंबई और विशाखापट्टनम के नौसेना डायकार्ड में नौसेना मुख्यालय के स्टाफ कार्मिक और मटेरियल शाखाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने नौसेना के प्रमुख विद्युत प्रशिक्षण संस्थान आईएनएस वलसुरा की भी कमान संभाली है.

पढ़ें- 2013 के बाद पौड़ी के 'घोस्ट विलेज' में आई रौनक, तीन भाइयों का परिवार लौटा घर

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.