पौड़ी: शुक्रवार को पौड़ी में घंटों जाम लगा रहा. जिसके कारण स्थानीय लोगों, यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ा. चुनावी सरगर्मी के चलते शुक्रवार को शहर में दर्जनों वाहन जाम में फंस गए. वहीं, सड़क पर लगे इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
जिला मुख्यालय पौड़ी को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही है. शुक्रवार को शहर में दर्जनों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. शहर के बस स्टेशन, माल रोड और कोटद्वार रोड पर जाम ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. जाम सुबह करीब 11 बजे से सवा 12 बजे तक लगा रहा.
पढ़ें- ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट पर बड़ा असर, आधा लेन घटी लंबाई
दरसअल, जिला मुख्यालय पौड़ी में इन दिनों चुनाव प्रचार के चलते विभिन्न क्षेत्रों से लोग वाहनों को लेकर पहुंच रहे हैं. ये वाहन बस स्टेशन के समीप बने पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के बाहर जमा हो रहे हैं. जिससे जाम की विकट समस्या खड़ी हो गयी. जिससे पुलिस कर्मियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हर चौक पर पुलिस बल को तैनात किया हुआ है. बावजूद इसके शहर में जाम की समस्या से निजात नही मिल पा रही है.