ETV Bharat / state

कौड़ियाला से देवप्रयाग तक सड़क खस्ताहाल, आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध - Pauri District Administration

बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच 30 किलोमीटर के पैच में रात के वक्त छोटे वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Srinagar
कौड़ियाला से देवप्रयाग तक का रास्ता किया गया बंद
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:29 PM IST

श्रीनगर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच 30 किलोमीटर के पैच में रात के वक्त छोटे वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. टिहरी प्रशासन ने मानसून काल में तोता घाटी में सड़क की स्थिति को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर रोक लगा दी है. बड़े वाहनों की आवाजाही पर यहां बीती 4 जुलाई को ही पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी.

बता दें कि वर्तमान में कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी क्षेत्र में पहाड़ कटान का काम चल रहा है, यहां सड़क की चौड़ाई पांच से छह मीटर चौड़ी है, लेकिन कटिंग की वजह से सड़क बहुत ही संकरी हो गई है और सड़क की निचली ओर दीवार भी गिर गई है, जबकि ऊपर की ओर से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है, ऐसे में यहां वाहनों का संचालन जोखिम भरा हो गया है.

पढ़े- सावन में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, हाजी साहब ने बांटे तुलसी के पौधे

तोताघाटी में गत 4 जुलाई को निरीक्षण के बाद एसडीएम कीर्तिनगर अजयवीर सिंह ने इस पैच में बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी. वहीं, लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने एसडीएम को पत्र भेजकर रात के वक्त इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, जिसे जिला प्रशासन ने मान लिया है.

पढ़े- स्वामित्व योजना की सफलता के लिए मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

वहीं, डीएम टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लोनिवि की ओर से रात के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में पत्र भेजा गया था, ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक छोटे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में अब वाहन मलेथा, पीपलडाली, चंबा, टिहरी, नरेंद्रनगर मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं.

श्रीनगर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच 30 किलोमीटर के पैच में रात के वक्त छोटे वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. टिहरी प्रशासन ने मानसून काल में तोता घाटी में सड़क की स्थिति को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर रोक लगा दी है. बड़े वाहनों की आवाजाही पर यहां बीती 4 जुलाई को ही पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी.

बता दें कि वर्तमान में कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी क्षेत्र में पहाड़ कटान का काम चल रहा है, यहां सड़क की चौड़ाई पांच से छह मीटर चौड़ी है, लेकिन कटिंग की वजह से सड़क बहुत ही संकरी हो गई है और सड़क की निचली ओर दीवार भी गिर गई है, जबकि ऊपर की ओर से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है, ऐसे में यहां वाहनों का संचालन जोखिम भरा हो गया है.

पढ़े- सावन में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, हाजी साहब ने बांटे तुलसी के पौधे

तोताघाटी में गत 4 जुलाई को निरीक्षण के बाद एसडीएम कीर्तिनगर अजयवीर सिंह ने इस पैच में बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी. वहीं, लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने एसडीएम को पत्र भेजकर रात के वक्त इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, जिसे जिला प्रशासन ने मान लिया है.

पढ़े- स्वामित्व योजना की सफलता के लिए मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

वहीं, डीएम टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लोनिवि की ओर से रात के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में पत्र भेजा गया था, ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक छोटे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में अब वाहन मलेथा, पीपलडाली, चंबा, टिहरी, नरेंद्रनगर मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.