श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटा रहा एक लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई है. लोडर चालक का नाम कुलदीप है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर महादेव चट्टी में मलबा आने से 25 वर्षीय कुलदीप लोडर से मलबा साफ कर रहा था. इस दौरान उसका लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि घायल लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई. हाईवे पूरी तरह मलबे से पटा हुआ है. किसी वाहन का यहां से निकलना संभव नहीं है. फिलहाल, वाहनों को ऋषिकेश से टिहरी मलेथा होकर श्रीनगर निकलना ही सुरक्षित है.
पढ़ें- खुशखबरी: आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा
बता दें, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बीती 24 जुलाई को तोता घाटी में भूस्खलन के चलते बाधित हो गया था. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हाईवे को जल्द खोलने का दावा किया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी हाईवे पूरी तरह से नहीं खुल पाया है. हाईवे पर मलबा होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. करीब 6 किलोमीटर सड़क पूरी तरह मलबे से पटी हुई है.