ETV Bharat / state

पौड़ी: अवैध नशे के बढ़ते कारोबार पर विभिन्न संगठनों ने जताई चिंता, एसएसपी से की मुलाकात - एसएसपी से की मुलाकात

पौड़ी शहर में नशेड़ियों की बढ़ रही गतिविधियों से शहरवासी परेशान हैं तो अभिभावक भी चिंतित हैं. विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने एसएसपी श्वेता चौबे (Pauri SSP Shweta Choubey) से जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है. जिसके बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 7:35 AM IST

पौड़ी: शहर में नशेड़ियों की बढ़ रही गतिविधियों से शहरवासी परेशान हैं तो अभिभावक भी चिंतित हैं. शहर में नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर शहरवासियों ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिले में तेजी से अवैध नशे का कारोबार फलफूल रहा है. जबकि पुलिस प्रशासन मौन (Pauri Police Administration) बना हुआ है. उन्होंने एसएसपी श्वेता चौबे (Pauri SSP Shweta Choubey) से जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है.

एसएसपी श्वेता चौबे से मुलाकात करते हुए हिमालय बचाओ आंदोलन की सदस्य पूनम कैंतूरा, वार्ड मेंबर अनीता रावत, यशोदा नेगी, मीनाक्षी रावत ने कहा कि जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. कहा कि स्कूलों के बाहर नशेड़ी आये दिन जमघट लगाये बैठे रहते हैं. जिससे स्कूली बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि इससे भावी पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है. कहा कि मौजूदा समय में हर घर में नशा पहुंच चुका है. साथ ही उन्होंने पुलिस से नशे पर रोक लगाने की मांग की.

एसएसपी श्वेता चौबे ने नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसएसपी ने कहा कि इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं. साथ ही छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है. यही नहीं छात्राओं की हर संभव मदद के लिए पिंक यूनिक को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, UP के नकल माफियाओं की भी टूटेगी कमर

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण: मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (Pauri Government Girls Inter College) का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के औचक के दौरान उन्हें पता चला कि प्रधानाचार्य बिना अनुमति के ही अवकाश पर हैं. उन्होंने बताया कि अवकाश के लिए उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से भी कोई लिखित स्वीकृति नहीं ली है. बिना अनुमति के स्कूल छोड़ने का प्रकरण सीधे तौर पर लापरवाही है.

सीईओ ने बताया कि प्रधानाचार्य के अवकाश पर जाने को लेकर उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा से भी जानकारी ली, लेकिन उन्होंने भी इस प्रकरण के बारे में अनभिज्ञता जताई. जिस पर सीईओ डॉ. भारद्वाज ने प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब किया है. इतना ही नहीं जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही पाये जाने को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगा दी गई है. कहा कि इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वेतन पर रोक यथावत रहेगी.

पौड़ी: शहर में नशेड़ियों की बढ़ रही गतिविधियों से शहरवासी परेशान हैं तो अभिभावक भी चिंतित हैं. शहर में नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर शहरवासियों ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिले में तेजी से अवैध नशे का कारोबार फलफूल रहा है. जबकि पुलिस प्रशासन मौन (Pauri Police Administration) बना हुआ है. उन्होंने एसएसपी श्वेता चौबे (Pauri SSP Shweta Choubey) से जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है.

एसएसपी श्वेता चौबे से मुलाकात करते हुए हिमालय बचाओ आंदोलन की सदस्य पूनम कैंतूरा, वार्ड मेंबर अनीता रावत, यशोदा नेगी, मीनाक्षी रावत ने कहा कि जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. कहा कि स्कूलों के बाहर नशेड़ी आये दिन जमघट लगाये बैठे रहते हैं. जिससे स्कूली बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि इससे भावी पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है. कहा कि मौजूदा समय में हर घर में नशा पहुंच चुका है. साथ ही उन्होंने पुलिस से नशे पर रोक लगाने की मांग की.

एसएसपी श्वेता चौबे ने नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसएसपी ने कहा कि इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं. साथ ही छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है. यही नहीं छात्राओं की हर संभव मदद के लिए पिंक यूनिक को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, UP के नकल माफियाओं की भी टूटेगी कमर

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण: मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (Pauri Government Girls Inter College) का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के औचक के दौरान उन्हें पता चला कि प्रधानाचार्य बिना अनुमति के ही अवकाश पर हैं. उन्होंने बताया कि अवकाश के लिए उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से भी कोई लिखित स्वीकृति नहीं ली है. बिना अनुमति के स्कूल छोड़ने का प्रकरण सीधे तौर पर लापरवाही है.

सीईओ ने बताया कि प्रधानाचार्य के अवकाश पर जाने को लेकर उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा से भी जानकारी ली, लेकिन उन्होंने भी इस प्रकरण के बारे में अनभिज्ञता जताई. जिस पर सीईओ डॉ. भारद्वाज ने प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब किया है. इतना ही नहीं जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही पाये जाने को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगा दी गई है. कहा कि इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वेतन पर रोक यथावत रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.