पौड़ीः पूरे देश में चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. जिले के अछरीखाल के पास स्थित वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. माना जाता है कि जम्मू में स्थित मां वैष्णो देवी की तरह ही यहां भी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है.
नवरात्रि के पहले दिन पौड़ी के प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही. ये मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है. पहले इस मंदिर की स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण थी. स्थानीय लोगों ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया. इस मंदिर में स्थित पिंडी को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर से पूजा करवाकर यहां स्थापित किया गया है. जिसके बाद से यहां पर दूर-दूर से लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नेताजी के भाग्य निर्धारण में महत्वपूर्ण होंगे युवा मतदाता, 78 लाख मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता
मंदिर के संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है. इस मंदिर को उन्होंने साल 2000 में जीर्णोद्धार करवाया था. उनके मुताबिक यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. यहां दर्शन करना जम्मू की वैष्णो देवी के दर्शन करने के बराबर है.