कोटद्वार: केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड वन विभाग के सौजन्य से राज्य में 75 नगर वन बनाया जा रहा है. इसी के तहत आज लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में पनियाली बीट के कम्पार्टमेंट 1 और 2 में नगर वन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया गया. कोटद्वार रेंज में खंडूड़ी ने रुद्राक्ष का पेड़ लगाया, वहीं, नगर वन में 75 और पेड़ लगाए गए.
लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्रीय अधिकारी अमरेश कुमार ने कहा केंद्र सरकार को नगर वन बसाने के लिए 1.50 करोड़ की लागत का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद 30 हेक्टेयर भूमि में नगर वन क्षेत्र बसाया जा रहा है. कोटद्वार रेंज के पनियाली बीट में स्थानीय लोगों की समिति बना कर काम करेगी और देखरेख भी स्थानीय समिति द्वारा ही किया जायेगा. जिसमें योग केंद्र, वन नर्सरी और पार्क भी विकसित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: बजट की कमी से रुका ऋषिकेश संजय झील के पुनरुद्धार का काम, वन मंत्री ने कही ये बात
अमरेश कुमार ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव पर वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सौजन्य से उत्तराखंड में 75 नगर वन बसाये जा रहे हैं, जिसमें आज लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के पनियाली बीट के कम्पार्टमेंट 1 और 2 में 30 हेक्टेयर पर बनाया जा रहा है. नगर वन में योग केंद्र, ध्यान केंद्र, बच्चों का पार्क, महिला के लिए अलग पार्क बनाया जायेगा. 30 हेक्टर क्षेत्र वन क्षेत्र से लगा हुआ है.