ETV Bharat / state

एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, पौड़ी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में वारंटी सहित 4 आरोपी चढ़े हत्थे - Police in action in Uttarakhand

Police in action in Uttarakhand उत्तराखंड में पुलिस लगातार एक्शन में है. आज पौड़ी पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, लक्सर पुलिस ने भी एक फोन चोर को जेल भेजा है. इसके साथ ही लक्सर पुलिस ने वारंटी समेत अलग-अलग मामलों में चार लोगों गिरफ्तार किया है

Etv Bharat
एक्शन में उत्तराखंड पुलिस,
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 10:03 PM IST

श्रीनगर/लक्सर: पौड़ी पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जनपद पुलिस ने एक बार फिर स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो स्मेक तस्करों की गिरफ्तारी की है. दोनों तस्कर कॉलेज स्कूल में पढ़ने वाले युवाओ को नशे की खेप बेचा करते थे. बरेली से लाई इस खेप से तस्कर मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें पुलिस की संयुक्त टीम ने कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग की. तभी जांच के दौरान नशा तस्कर कमलेश विष्ट के कब्जे से 05.30 ग्राम स्मैक व रोहित नेगी के कब्जे से 05.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दोनों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार मे NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

पढ़ें- जब सीएम धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को लगाई थी फटकार, अब जानिए क्या हुआ मामले में एक्शन!

मोबाइल चोर को भेजा जेल: वहीं, लक्सर पुलिस ने भी वारंटी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक चोर को भी जेल भेजा है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव निवासी धर्मवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था मंगलवार को वह अपने घर पर मौजूद था. उसने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था. इसी बीच एक युवक घर में घुस आया. वह उसका फोन चोरी कर भाग खड़ा हुआ. फोन चोरी कर युवक को भागते देख उसने शोर मचा दिया. जिस पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. पीछा कर फोन चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया. तलाशी लिये जाने पर युवक के पास से उसके फोन समेत चोरी किए गए तीन मोबाइल बरामद हुए. दो फोन उसने उसके गांव के सतीश व बृजपाल के घर से चुराए थे. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम श्रीकांत निवासी लक्सर बताया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण,खनन ऑफिस पर भी मारा 'छापा'

वारंटी समेत अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने एक वारंटी समेत अलग-अलग मामलों में चार लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार फारूक निवासी मोहम्मदपुर कुनारी थाना कोतवाल लक्सर न्यायालय में चल रहे मामले में पेशी से गैर हाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे. रात्रि मे उसके ठिकाने पर दबिश देकर फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता गांव निवासी रणजीत को 56 पव्वे शराब के साथ पकड़ा गया है.

श्रीनगर/लक्सर: पौड़ी पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जनपद पुलिस ने एक बार फिर स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो स्मेक तस्करों की गिरफ्तारी की है. दोनों तस्कर कॉलेज स्कूल में पढ़ने वाले युवाओ को नशे की खेप बेचा करते थे. बरेली से लाई इस खेप से तस्कर मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें पुलिस की संयुक्त टीम ने कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग की. तभी जांच के दौरान नशा तस्कर कमलेश विष्ट के कब्जे से 05.30 ग्राम स्मैक व रोहित नेगी के कब्जे से 05.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दोनों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार मे NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

पढ़ें- जब सीएम धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को लगाई थी फटकार, अब जानिए क्या हुआ मामले में एक्शन!

मोबाइल चोर को भेजा जेल: वहीं, लक्सर पुलिस ने भी वारंटी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक चोर को भी जेल भेजा है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव निवासी धर्मवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था मंगलवार को वह अपने घर पर मौजूद था. उसने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था. इसी बीच एक युवक घर में घुस आया. वह उसका फोन चोरी कर भाग खड़ा हुआ. फोन चोरी कर युवक को भागते देख उसने शोर मचा दिया. जिस पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. पीछा कर फोन चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया. तलाशी लिये जाने पर युवक के पास से उसके फोन समेत चोरी किए गए तीन मोबाइल बरामद हुए. दो फोन उसने उसके गांव के सतीश व बृजपाल के घर से चुराए थे. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम श्रीकांत निवासी लक्सर बताया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण,खनन ऑफिस पर भी मारा 'छापा'

वारंटी समेत अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने एक वारंटी समेत अलग-अलग मामलों में चार लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार फारूक निवासी मोहम्मदपुर कुनारी थाना कोतवाल लक्सर न्यायालय में चल रहे मामले में पेशी से गैर हाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे. रात्रि मे उसके ठिकाने पर दबिश देकर फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता गांव निवासी रणजीत को 56 पव्वे शराब के साथ पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.