श्रीनगर: उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल भी प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं. ऐसे ही प्रदेश के क्षेत्रीय दल उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी ने प्रदेश की 5 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. जिसमें कर्णप्रयाग के साथ ही पौड़ी जिले की 4 विधानभासभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
पौड़ी जिले की 4 विधानभासभा सीटों में पौड़ी, चौबट्टाखाल, यमकेश्वर और कोटद्वार शामिल हैं. फिलहाल, पार्टी 5 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
पौड़ी से उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ओमकार कोली जनता के बीच जाकर जनता का मन टटोल रहे हैं. वे क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर उनके क्षेत्र में विकास का हाल भी जान रहे हैं. साथ ही वे जनता को नसीहत दे रहे हैं कि अपने क्षेत्रीय विधायक से उसके कार्यकाल का हिसाब जरूर मांगे.
पढ़ें- रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी
ओमकार कोली ने बताया जनता राष्ट्रीय दलों से परेशान है. राष्ट्रीय दलों के कार्यकाल में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी और पलायन हुआ है. सरकारें यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तक नहीं ढूंढ पाई है. जिसके कारण पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आ पा रही है. ओमकार कोली ने कहा क्षेत्रीय दल पहाड़ों की पीड़ा को समझते हैं. उन्हें यहां काम करने का अनुभव है. जिसके कारण जनता को क्षेत्रीय दलों को आगे बढ़ाना चाहिए.