ETV Bharat / state

Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में कोटद्वार के विजय लापता, परिजनों ने धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार - तुर्की भूकंप में कोटद्वार के विजय लापता

कोटद्वार के रहने वाले विजय कंपनी के काम से 22 जनवरी को तुर्की गए थे. लेकिन 6 फरवरी आए विनाशकारी भूकंप के बाद से परिजनों का विजय से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से परिवार के लोग चिंतित हैं. विजय के बड़े भाई ने सीएम धामी और विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से विजय की तलाश करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:36 PM IST

तुर्की भूकंप में कोटद्वार के विजय लापता.

कोटद्वार: तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से ही कोटद्वार के विजय पुत्र रमेश चंद्र का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. भूकंप के बाद तुर्की के शहर अंताल्या के होटल अवसर में रुके विजय से घर वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया तुर्की में भूकंप आने से पहले उससे रोज वीडियो कॉलिंग के जरिए बात होती थी, तब वहां पर सब सामान्य था, लेकिन भूकंप के बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है.

विजय बेंगलुरु के कंपनी में कार्य करते थे और ऑफिशियल वर्क के चलते वह दो माह के लिए 22 जनवरी को तुर्की गए थे. 6 फरवरी को शाम 4 बजे भूकंप आने के बाद से विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा है. विजय के बड़े भाई ने कहा मैं भी उसी कंपनी में कार्यरत हूं. कंपनी के लोगों से जानकारी मिल रही है कि अंताल्या शहर स्थित अवसर होटल भूकंप की जद में आने से धराशायी हो गया है, जिसकी वजह से परिजन काफी चिंतित हैं. अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्षा को पत्र लिखकर जल्द से भारत सरकार से अपने भाई विजय के बारे में जानकारी जुटाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Landslide in Chamoli: दो घंटे बाद खुला ऋषिकेश-कर्णप्रयाग NH, मलबे में दबकर बाइक सवार की मौत

गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में कोटद्वार के विजय जिस होटल में रूके थे, वह भी धराशायी हो गया है. जिसके बाद से विजय का घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, विजय की कोई खबर नहीं मिलने से उसकी पत्नी और चार साल का बेटा परेशान है.

विजय की बेंगलुरु स्थित कंपनी के लोगों ने तुर्की दूतावास में संपर्क किया है. जिससे उनको पता चला है कि अंताल्या शहर के अधिकांश भाग भूकंप के झटकों से धराशाई हो गया है. अंताल्या शहर के होटल अवसर भी भूकंप के विनाशकारी झटकों से जमींदोज हो गया है. विजय के बड़े भाई अरुण ने कहा तुर्की दूतावास में संपर्क किया गया है, लेकिन तुर्की की भाषा में बात करने में समस्या हो रही है.

अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से तत्काल तुर्की दूतावास से संपर्क कर विजय की जानकारी परिजनों को देने का आग्रह किया है.

तुर्की भूकंप में कोटद्वार के विजय लापता.

कोटद्वार: तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से ही कोटद्वार के विजय पुत्र रमेश चंद्र का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. भूकंप के बाद तुर्की के शहर अंताल्या के होटल अवसर में रुके विजय से घर वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया तुर्की में भूकंप आने से पहले उससे रोज वीडियो कॉलिंग के जरिए बात होती थी, तब वहां पर सब सामान्य था, लेकिन भूकंप के बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है.

विजय बेंगलुरु के कंपनी में कार्य करते थे और ऑफिशियल वर्क के चलते वह दो माह के लिए 22 जनवरी को तुर्की गए थे. 6 फरवरी को शाम 4 बजे भूकंप आने के बाद से विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा है. विजय के बड़े भाई ने कहा मैं भी उसी कंपनी में कार्यरत हूं. कंपनी के लोगों से जानकारी मिल रही है कि अंताल्या शहर स्थित अवसर होटल भूकंप की जद में आने से धराशायी हो गया है, जिसकी वजह से परिजन काफी चिंतित हैं. अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्षा को पत्र लिखकर जल्द से भारत सरकार से अपने भाई विजय के बारे में जानकारी जुटाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Landslide in Chamoli: दो घंटे बाद खुला ऋषिकेश-कर्णप्रयाग NH, मलबे में दबकर बाइक सवार की मौत

गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में कोटद्वार के विजय जिस होटल में रूके थे, वह भी धराशायी हो गया है. जिसके बाद से विजय का घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, विजय की कोई खबर नहीं मिलने से उसकी पत्नी और चार साल का बेटा परेशान है.

विजय की बेंगलुरु स्थित कंपनी के लोगों ने तुर्की दूतावास में संपर्क किया है. जिससे उनको पता चला है कि अंताल्या शहर के अधिकांश भाग भूकंप के झटकों से धराशाई हो गया है. अंताल्या शहर के होटल अवसर भी भूकंप के विनाशकारी झटकों से जमींदोज हो गया है. विजय के बड़े भाई अरुण ने कहा तुर्की दूतावास में संपर्क किया गया है, लेकिन तुर्की की भाषा में बात करने में समस्या हो रही है.

अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से तत्काल तुर्की दूतावास से संपर्क कर विजय की जानकारी परिजनों को देने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.