ETV Bharat / state

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में श्रीनगर ने डॉक्टर ने दिखाया दम, हासिल किया 6वां स्थान - Mr World competition

पेशे से डॉक्टर धीरज (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में एक और कमाल किया है. धीरज कुमार ने मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता (mr world contest) में छठवां स्थान (Dheeraj number 6 in Mr World competition) हासिल किया है. इस प्रतियोगिता ने विभिन्न देशों से आये 480 एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

Etv Bharat
उत्तराखंड के डॉक्टर ने बॉडी बिल्डिंग में किया कमाल
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 2:38 PM IST

श्रीनगर: एक बार फिर उत्तराखड के लाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. रुड़की निवासी धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता (mr world contest) में विभिन्न देशों से आये 480 एथलीटों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में छठवां स्थान (Dheeraj number 6 in Mr World competition) हासिल किया है. धीरज कुमार की इस उपलब्धि से रुड़की समेत श्रीनगर में जश्न का माहौल है. अब धीरज दिसम्बर 15 को होने जा रहे मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में जुट चुके हैं. उनका कहना है रास्ता कठिन जरूर है लेकिन वे अगली प्रतियोगिता में प्रदेश ओर देश का नाम रोशन जरूर करेंगे.

पेशे से डॉक्टर धीरज (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि दिल्ली में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में अमेरिका, इटली, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कोरिया, साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों के 480 एथलीट ने बॉडी बिल्डिंग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने छठवीं रैंक हासिल की है.

Mr World competition
मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में हासिल किया मुकाम
पढे़ं- नब्ज देखते और सुई लगाते ये डॉक्टर बन गया बॉडी बिल्डर, डोले देखेंगे तो आप कहेंगे वाह !

धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि इस प्रतियोगिता को देश विदेश के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर जज कर रहे थे. जिसमें पूर्व मिस्टर यूनिवर्स संग्राम चोगले, द्रोणाचार्य अवॉर्डी भूपेंद्र धवन, ऑस्टेलिया के बॉडी बिल्डर डेव स्मिथ, इमरान खान, साहेब सिद्दीकी शामिल थे. उन्होंने कहा पूरा कम्पटीशन काफी टफ था.

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में श्रीनगर ने डॉक्टर ने दिखाया दम,
पढे़ं- देहरादून में आयोजित होगा ब्यूटी कार्निवल, कार्यक्रम में बॉलीवुड सलेब्स करेंगे शिरकत

बता दें डॉक्टर धीरज संयुक्त अस्पताल (sanyukt Hospital Doctor Dheeraj) में पिछले एक साल से बतौर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वे डॉक्टर होने के साथ साथ प्रोफेसनल बॉडी बिल्डर भी हैं. धीरज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिसम्बर में मलेशिया में आयोजित होने जा रही मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने न्यू कमर बॉडी बिल्डर्स को टिप्स देते हुए कहा मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. अपनी मेहनत पर भरोसा रखिये मंजिल जरूर मिलती है.

श्रीनगर: एक बार फिर उत्तराखड के लाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. रुड़की निवासी धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता (mr world contest) में विभिन्न देशों से आये 480 एथलीटों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में छठवां स्थान (Dheeraj number 6 in Mr World competition) हासिल किया है. धीरज कुमार की इस उपलब्धि से रुड़की समेत श्रीनगर में जश्न का माहौल है. अब धीरज दिसम्बर 15 को होने जा रहे मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में जुट चुके हैं. उनका कहना है रास्ता कठिन जरूर है लेकिन वे अगली प्रतियोगिता में प्रदेश ओर देश का नाम रोशन जरूर करेंगे.

पेशे से डॉक्टर धीरज (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि दिल्ली में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में अमेरिका, इटली, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कोरिया, साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों के 480 एथलीट ने बॉडी बिल्डिंग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने छठवीं रैंक हासिल की है.

Mr World competition
मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में हासिल किया मुकाम
पढे़ं- नब्ज देखते और सुई लगाते ये डॉक्टर बन गया बॉडी बिल्डर, डोले देखेंगे तो आप कहेंगे वाह !

धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि इस प्रतियोगिता को देश विदेश के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर जज कर रहे थे. जिसमें पूर्व मिस्टर यूनिवर्स संग्राम चोगले, द्रोणाचार्य अवॉर्डी भूपेंद्र धवन, ऑस्टेलिया के बॉडी बिल्डर डेव स्मिथ, इमरान खान, साहेब सिद्दीकी शामिल थे. उन्होंने कहा पूरा कम्पटीशन काफी टफ था.

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में श्रीनगर ने डॉक्टर ने दिखाया दम,
पढे़ं- देहरादून में आयोजित होगा ब्यूटी कार्निवल, कार्यक्रम में बॉलीवुड सलेब्स करेंगे शिरकत

बता दें डॉक्टर धीरज संयुक्त अस्पताल (sanyukt Hospital Doctor Dheeraj) में पिछले एक साल से बतौर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वे डॉक्टर होने के साथ साथ प्रोफेसनल बॉडी बिल्डर भी हैं. धीरज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिसम्बर में मलेशिया में आयोजित होने जा रही मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने न्यू कमर बॉडी बिल्डर्स को टिप्स देते हुए कहा मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. अपनी मेहनत पर भरोसा रखिये मंजिल जरूर मिलती है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.