श्रीनगर: एक बार फिर उत्तराखड के लाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. रुड़की निवासी धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता (mr world contest) में विभिन्न देशों से आये 480 एथलीटों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में छठवां स्थान (Dheeraj number 6 in Mr World competition) हासिल किया है. धीरज कुमार की इस उपलब्धि से रुड़की समेत श्रीनगर में जश्न का माहौल है. अब धीरज दिसम्बर 15 को होने जा रहे मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में जुट चुके हैं. उनका कहना है रास्ता कठिन जरूर है लेकिन वे अगली प्रतियोगिता में प्रदेश ओर देश का नाम रोशन जरूर करेंगे.
पेशे से डॉक्टर धीरज (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि दिल्ली में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में अमेरिका, इटली, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कोरिया, साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों के 480 एथलीट ने बॉडी बिल्डिंग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने छठवीं रैंक हासिल की है.
धीरज कुमार (Body builder Dr Dheeraj Kumar) ने बताया कि इस प्रतियोगिता को देश विदेश के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर जज कर रहे थे. जिसमें पूर्व मिस्टर यूनिवर्स संग्राम चोगले, द्रोणाचार्य अवॉर्डी भूपेंद्र धवन, ऑस्टेलिया के बॉडी बिल्डर डेव स्मिथ, इमरान खान, साहेब सिद्दीकी शामिल थे. उन्होंने कहा पूरा कम्पटीशन काफी टफ था.
बता दें डॉक्टर धीरज संयुक्त अस्पताल (sanyukt Hospital Doctor Dheeraj) में पिछले एक साल से बतौर चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वे डॉक्टर होने के साथ साथ प्रोफेसनल बॉडी बिल्डर भी हैं. धीरज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिसम्बर में मलेशिया में आयोजित होने जा रही मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने न्यू कमर बॉडी बिल्डर्स को टिप्स देते हुए कहा मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. अपनी मेहनत पर भरोसा रखिये मंजिल जरूर मिलती है.