ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा: रुद्रप्रयाग डीएम ने निकाली साइकिल रैली, कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ने किया मार्च - हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga campaign) को सफल बनाने के लिए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Rudraprayag Mayur Dixit) के नेतृत्व में साइकिल रैली (cycle rally) निकाली गई. डीएम ने सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने का अनुरोध किया है. वहीं कोटद्वार में स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 12:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित (Har Ghar Tiranga campaign) किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Rudraprayag Mayur Dixit) के नेतृत्व में तिलवाड़ा जीएमवीएन से साइकिल रैली का आयोजन करते हुए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में समापन किया गया. रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है. इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लॉक मुख्यालय में किया गया.
पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: वेस्टर्न सर्किल के वनों में बनेंगे 97 अमृत सरोवर, बुझेगी वन्यजीवों की प्यास

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन व लोगों को प्रेरित करने के लिए साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने बताया कि साइकिल रैली में अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों ने भाग लिया.

डीएम ने कहा कि सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है. हर घर तिरंगा लगाए जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में भी मानव श्रृंखला व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों में पारम्परिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त तक उत्सव का माहौल रहेगा.
पढ़ें- हर घर तिरंगा: खादी के झंडों की बढ़ी डिमांड, महाराष्ट्र और मेरठ से मंगाए जा रहे तिरंगे

कोटद्वार में तिरंगा यात्रा: स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के नेतृत्व में कोटद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा निकालकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया. हाथ में तिरंगा थामे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार के कई इलाकों में गईं और लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूक किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है. इसी दौरान 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है. केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है. तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है. आने वाली पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा लहराया जायेगा.

चमोली में तिरंगा यात्रा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के हिमवीरों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जोशीमठ तक तिरंगा यात्रा निकाली. बाजार में चल रहे लोगों और अपने घरों से खड़े होकर रैली देख रहे लोग़ो ने आईटीबीपी के 200 जवानों को सैल्यूट किया.

खटीमा में तिरंगा यात्रा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस अवसर पर बीजेपी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सितारगंज विधानसभा में दस हजार घरों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा लगाने का संकल्प लिया गया है. संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर झंडा विक्रय केंद्र लगाकर आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया है.

रुद्रप्रयाग: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित (Har Ghar Tiranga campaign) किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Rudraprayag Mayur Dixit) के नेतृत्व में तिलवाड़ा जीएमवीएन से साइकिल रैली का आयोजन करते हुए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में समापन किया गया. रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है. इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लॉक मुख्यालय में किया गया.
पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: वेस्टर्न सर्किल के वनों में बनेंगे 97 अमृत सरोवर, बुझेगी वन्यजीवों की प्यास

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन व लोगों को प्रेरित करने के लिए साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने बताया कि साइकिल रैली में अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों ने भाग लिया.

डीएम ने कहा कि सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है. हर घर तिरंगा लगाए जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में भी मानव श्रृंखला व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों में पारम्परिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त तक उत्सव का माहौल रहेगा.
पढ़ें- हर घर तिरंगा: खादी के झंडों की बढ़ी डिमांड, महाराष्ट्र और मेरठ से मंगाए जा रहे तिरंगे

कोटद्वार में तिरंगा यात्रा: स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के नेतृत्व में कोटद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा निकालकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया. हाथ में तिरंगा थामे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार के कई इलाकों में गईं और लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूक किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है. इसी दौरान 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है. केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है. तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है. आने वाली पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा लहराया जायेगा.

चमोली में तिरंगा यात्रा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के हिमवीरों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जोशीमठ तक तिरंगा यात्रा निकाली. बाजार में चल रहे लोगों और अपने घरों से खड़े होकर रैली देख रहे लोग़ो ने आईटीबीपी के 200 जवानों को सैल्यूट किया.

खटीमा में तिरंगा यात्रा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस अवसर पर बीजेपी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सितारगंज विधानसभा में दस हजार घरों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा लगाने का संकल्प लिया गया है. संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर झंडा विक्रय केंद्र लगाकर आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.