कोटद्वार: नगर क्षेत्र की दो महिला कोटद्वार कोतवाली पहुंची. जहां पहुंचकर दोनों महिलाओं ने जमकर हंगामा (Women created ruckus in Kotdwar Kotwali) किया. कोतवाली पहुंची दोनों महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी की उनके पति ने तीसरी शादी कर ली है. दोनों महिलाओं का पति एक ही है, जिसने अब तीसरी शादी कर ली है. पत्नियों की तहरीर पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया, जब जाकर महिलाएं शांत हुईय
पहली महिला ने पुलिस को जानकारी दी की 2012 में उनकी शादी हुई थी. उनका नौ साल का बेटा भी है. वह 2016 में मायके चली गई थी. अभी तक दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है. वहीं दूसरी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे प्रेम जाल में फंसाया गया. जिसके बाद घरवालों की रजामंदी से उसकी भी शादी हो गई.
पढे़ं-एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन
बताया जा रहा कि दोनों महिलाएं कोतवाली में पहुंचने से पहले कोटद्वार बजार चौकी भी पहुंचीं थी. वहां भी दोनों ने जमकर हंगामा किया था. बाजार चौकी प्रभारी ने मामला देख दोनों को कोटद्वार कोतवाली भेजा. दूसरी महिला की दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि दूसरी महिला से तलाक हो चुका है. पहली महिला से हुआ बेटा कोर्ट कस्टडी से बेटा आरोपी पति के साथ ही ही रहता है
पढे़ं- भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से ठगे हजारों रुपए, पुलिस के उड़े होश
कोटद्वार कोतवाली में दोनों महिलाओं ने आरोपी पति की तीसरी शादी की शिकायत की. कोटद्वार थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया की कोटद्वार क्षेत्र नजीबाबाद रोड की दो महिला थाने पहुंची. दोनों ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी.