पौड़ीः चौबट्टाखाल तहसील के एक पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के एनएसएस शिविर के दौरान शराब पीकर छात्राओं के कमरे में घुसने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोपी दो शिक्षकों पर गाज गिर गई है. मुख्य शिक्षाधिकारी के अनुमोदन पर दोनों शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने निलंबित कर दिया है.
सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक इंटर कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया गया था. एनएसएस शिविर 1 से 7 मार्च तक आयोजित किया गया. आरोप है कि शिविर के दौरान 4 मार्च को रात 9 बजे शराब के नशे में धुत दो शिक्षक छात्राओं के कमरे में जा घुसे और उनके साथ छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान, शिक्षा विभाग से लगाई गुहार
वहीं, छेड़छाड़ की जानकारी छात्राओं ने अपने परिजनों को दी, जिस पर अभिभावकों ने 11 मार्च को राजस्व पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने दोनों शिक्षकों के निलंबन का अनुमोदन कर दिया था, जिसके आधार पर दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेश्वर में अटैच करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.