कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के नजीबाबाद-बुआखाल मार्ग पर दुगड्डा के बीच दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया.
दुगड्डा निवासी बाइक सवार अनूप पुत्र ऋषिपाल और लैंसडौन निवासी ताजू थापा की बाइक आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी
डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि बेस चिकित्सालय में एक्सीडेंट के दो मामले सामने आए हैं. इसमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है, वहीं दूसरे को कम चोटें आई हैं और उसका पैर फ्रेक्चर हुआ है. गंभीर रूप से घायल को रेफर किया जाएगा, लेकिन परिजन के न आने के कारण रेफर नहीं किया जा रहा है.