ETV Bharat / state

Eat Right India Campaign: उत्तराखंड के दो अस्पतालों में शुरू होगा ईट राइट इंडिया अभियान, देखें लिस्ट - श्रीनगर समाचार

ईट राइट इंडिया अभियान भारत सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की एक पहल है, जो सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश की खाद्य प्रणाली को बदलने के लिए है. उत्तराखंड में पौड़ी जिले के दो अस्पतालों को ईट राइट इंडिया अभियान के लिए चुना गया है.

Eat Right India Campaign
ईट राइट इंडिया
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 1:57 PM IST

श्रीनगर: भारत सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की पहल पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से संचालित ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पौड़ी जनपद से दो चिकित्सालयों को चयनित किया गया है. विभाग ने जिला चिकित्सालय पौड़ी और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय को चुना है.

ईट राइट इंडिया कैंपेन से होगा फायदा: वर्तमान समय में कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग आसानी से किसी बीमारी की जद में आ रहे हैं. सही मात्रा व सही समय पर सही भोजन न लेने से कुपोषण, मधुमेह, हृदय रोग, तनाव, उच्च रक्तचाप, कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत को देखते हुए चिकित्सालय में ईट राइट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की जा रही है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ईट राइट इंडिया के लिए चुने गए ये दो अस्पताल: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी अजब सिंह रावत के नेतृत्व में बेस हॉस्पिटल की मेस का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया. सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल पर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. ताकि अस्पताल स्तर की मेस/कैंटीन में भी पौष्टिक आहार ठीक मिल सके. इसके तहत मानकों पर खरा उतरने पर केंद्रीय एसएसएआई द्वारा दो वर्ष के लिए मेस को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिला चिकित्सालय पौड़ी भी ईट राइट इंडिया के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari Case: डीएम से मिलीं अंकिता की मां, विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति पर खड़े किए सवाल

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र बिष्ट ने कहा कि अस्पताल में ईट राइट इंडिया अभियान के तहत मानकों पर खरा उतरा जायेगा. इसके लिए टीम द्वारा निरीक्षण कर दिया गया है. अस्पताल स्तर से भी पूरी तैयारी की जा रही है. संस्थान की कोशिश होगी कि यहां आने वाले मरीज को अच्छा भोजन मिल सके. उनको पोषक तत्वों की कमी ना होने पाए. इसके लिए हर दिन अलग चार्ट बनाया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग उनके द्वारा हर रोज की जाएगी.

श्रीनगर: भारत सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की पहल पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से संचालित ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पौड़ी जनपद से दो चिकित्सालयों को चयनित किया गया है. विभाग ने जिला चिकित्सालय पौड़ी और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय को चुना है.

ईट राइट इंडिया कैंपेन से होगा फायदा: वर्तमान समय में कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग आसानी से किसी बीमारी की जद में आ रहे हैं. सही मात्रा व सही समय पर सही भोजन न लेने से कुपोषण, मधुमेह, हृदय रोग, तनाव, उच्च रक्तचाप, कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत को देखते हुए चिकित्सालय में ईट राइट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की जा रही है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ईट राइट इंडिया के लिए चुने गए ये दो अस्पताल: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी अजब सिंह रावत के नेतृत्व में बेस हॉस्पिटल की मेस का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया. सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल पर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. ताकि अस्पताल स्तर की मेस/कैंटीन में भी पौष्टिक आहार ठीक मिल सके. इसके तहत मानकों पर खरा उतरने पर केंद्रीय एसएसएआई द्वारा दो वर्ष के लिए मेस को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिला चिकित्सालय पौड़ी भी ईट राइट इंडिया के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari Case: डीएम से मिलीं अंकिता की मां, विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति पर खड़े किए सवाल

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र बिष्ट ने कहा कि अस्पताल में ईट राइट इंडिया अभियान के तहत मानकों पर खरा उतरा जायेगा. इसके लिए टीम द्वारा निरीक्षण कर दिया गया है. अस्पताल स्तर से भी पूरी तैयारी की जा रही है. संस्थान की कोशिश होगी कि यहां आने वाले मरीज को अच्छा भोजन मिल सके. उनको पोषक तत्वों की कमी ना होने पाए. इसके लिए हर दिन अलग चार्ट बनाया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग उनके द्वारा हर रोज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.