ETV Bharat / state

रिखणीखाल में बाघ के आतंक से सहमे लोग, तीन दिन के लिये स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद - बाघ द्वारा बुजुर्गों का शिकार

पौड़ी के रिखणीखाल व धूमाकोट क्षेत्र में कुछ दिनों से बाघ दिखाई देने से आसपास के क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं. इन बाघों द्वारा बुजुर्गों को अपना निवाला बनाए जाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. जिसके चलते उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसी के साथ डीएम ने धूमाकोट और रिखणीखाल में आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को तीन दिन के लिये बंद करने के आदेश दिये हैं.

रिखणीखाल में बाघ के आतंक से सहमे लोग
रिखणीखाल में बाघ के आतंक से सहमे लोग
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:35 PM IST

पौड़ी: जिले के रिखणीखाल क्षेत्र के ग्राम डल्ला में बाघ द्वारा बुजुर्गों का शिकार करने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. इसके बाद भी बाघ को लगातार रिखणीखाल व धूमाकोट के आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. जिससे लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी नजर आ रहा है.

डीएम ने दिये स्कूल बंद करने के निर्देश: बार-बार बाघ को अलग-अलग एरिया में देखे जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने धूमाकोट और रिखणीखाल गांवों के सभी आंगनबाडी केंद्र और स्कूल 26 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं. बाघ के हालिया हमलों के मद्देनजर स्कूलों को बद रखा जा रहा है. धूमाकोट के अंतर्गत ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मंदियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम, सिमली मल्ली, सिमली तल्ली, गांवों के आंगनबाड़ी और विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इस अवधि के तहत सभी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही मामले की गंभीरता देखते हुये नाइट कर्फ्यू भी लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पालतू हाथियों को मिला 'आधार कार्ड', DNA प्रोफाइलिंग पूरी, लगाई गई माइक्रोचिप

बाघ के इस आतंक के चलते ग्रामीण दहशत में तो हैं ही इसके साथ ही सूचना देने के बाद भी बार-बार बाघ को देखे जाने के कारण लोगों में आक्रोश भी व्याप्त हो गया है. जिसके चलते समस्या के हल न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: Tiger Terror in Pauri: रिखणीखाल के डल्ला गांव में फिर दिखाई दिया बाघ, डर के साये में लोग

पौड़ी: जिले के रिखणीखाल क्षेत्र के ग्राम डल्ला में बाघ द्वारा बुजुर्गों का शिकार करने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. इसके बाद भी बाघ को लगातार रिखणीखाल व धूमाकोट के आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. जिससे लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी नजर आ रहा है.

डीएम ने दिये स्कूल बंद करने के निर्देश: बार-बार बाघ को अलग-अलग एरिया में देखे जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने धूमाकोट और रिखणीखाल गांवों के सभी आंगनबाडी केंद्र और स्कूल 26 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं. बाघ के हालिया हमलों के मद्देनजर स्कूलों को बद रखा जा रहा है. धूमाकोट के अंतर्गत ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मंदियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम, सिमली मल्ली, सिमली तल्ली, गांवों के आंगनबाड़ी और विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इस अवधि के तहत सभी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही मामले की गंभीरता देखते हुये नाइट कर्फ्यू भी लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पालतू हाथियों को मिला 'आधार कार्ड', DNA प्रोफाइलिंग पूरी, लगाई गई माइक्रोचिप

बाघ के इस आतंक के चलते ग्रामीण दहशत में तो हैं ही इसके साथ ही सूचना देने के बाद भी बार-बार बाघ को देखे जाने के कारण लोगों में आक्रोश भी व्याप्त हो गया है. जिसके चलते समस्या के हल न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: Tiger Terror in Pauri: रिखणीखाल के डल्ला गांव में फिर दिखाई दिया बाघ, डर के साये में लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.