ETV Bharat / state

कोटद्वार: गुलदार के हमले से तीन साल की बच्ची की मौत

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहश्त का माहौल है. वन विभाग ने भी इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

kotdwar
गुलदार के हमले से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:46 PM IST

कोटद्वार: दुगड्डा पुलिस चौकी के पास गुलदार तीन साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया. जब ग्रामीड़ों ने चिल्लाते हुए उसका पीछा किया तो गुलदार बच्ची को झाड़ी में छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीण से मिली जानकारी के मुताबिक दुगड्डा पुलिस चौकी के पीछे ग्राम गोदी बड़ी में बच्ची आंगन में खेल रही थी. तभी गुलदार झपट्टा मारकर उसे उठाकर ले गया. वहीं, ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए गुलदार का पीछा किया. इस दौरान गुलदार बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वही, डॉ. शैलेष बड़थ्वाल ने बताया कि दुगड्डा में ग्रामीण एक बच्ची को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे. बच्ची गुलदार के हमले से घायल हो गई थी, लेकिन बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: इलाज के दौरान मौत पर अस्पताल से 60 लाख के मुआवजे की मांग, मुकदमा दर्ज

वही, लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि दुगड्डा रेंज के वन कर्मियों को गांव के आसपास गश्त पर लगा दिया गया है. इसके अलावा उच्चाधिकारियों को गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है.

कोटद्वार: दुगड्डा पुलिस चौकी के पास गुलदार तीन साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया. जब ग्रामीड़ों ने चिल्लाते हुए उसका पीछा किया तो गुलदार बच्ची को झाड़ी में छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीण से मिली जानकारी के मुताबिक दुगड्डा पुलिस चौकी के पीछे ग्राम गोदी बड़ी में बच्ची आंगन में खेल रही थी. तभी गुलदार झपट्टा मारकर उसे उठाकर ले गया. वहीं, ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए गुलदार का पीछा किया. इस दौरान गुलदार बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वही, डॉ. शैलेष बड़थ्वाल ने बताया कि दुगड्डा में ग्रामीण एक बच्ची को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे. बच्ची गुलदार के हमले से घायल हो गई थी, लेकिन बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: इलाज के दौरान मौत पर अस्पताल से 60 लाख के मुआवजे की मांग, मुकदमा दर्ज

वही, लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि दुगड्डा रेंज के वन कर्मियों को गांव के आसपास गश्त पर लगा दिया गया है. इसके अलावा उच्चाधिकारियों को गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.