ETV Bharat / state

पौड़ी में बारिश से भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान, ऐसे बची लोगों की जान - बारिश से गिरा तीन मंजिला मकान

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में बारिश में तीन मंजिला मकान ढह गया. घटना के समय मकान में कोई नहीं था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. मकान में 5 लोग रहते थे. अब गांव के लोगों ने पांचों लोगों को गांव में ही शरण दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 2:18 PM IST

पौड़ीः जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कहीं सड़कें दरक रही हैं तो कहीं आवासीय भवन ढह रहे हैं. ऐसा ही एक आवासीय भवन जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में ढह (House collapsed in Bhagdu village of Kaljikhal) गया. गनीमत रही कि ये हादसा दिन के समय हुआ. जिससे घर में मौजूद लोगों की जान बच गई. हालांकि, भवन ढह जाने से घर में रखा सारा सामान वह खाने पीने की वस्तुएं आदि मलबे में दब गई.

कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका 3 मंजिला मकान ढह (house collapsed due to rain) गया है. जब ये हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था. गनीमत ये है कि घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए निकली थी. जिससे वह बच गईं. वहीं, पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे.

पौड़ी में बारिश से भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान.
ये भी पढ़ेंः गौलापार क्षेत्र में हाथियों का आतंक, स्कूल परिसर की चारदीवारी तोड़ मचाया उत्पात

उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि ये भवन उनके दादा के समय का था. घर पर उनके दो भाई और मां बाप रहते हैं. घर ढह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है. यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह ये हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते. वहीं आश्रय छीन जाने से भंगड़ू गांव के लोगों ने उन्हें गांव में शरण दी है.

पौड़ीः जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कहीं सड़कें दरक रही हैं तो कहीं आवासीय भवन ढह रहे हैं. ऐसा ही एक आवासीय भवन जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में ढह (House collapsed in Bhagdu village of Kaljikhal) गया. गनीमत रही कि ये हादसा दिन के समय हुआ. जिससे घर में मौजूद लोगों की जान बच गई. हालांकि, भवन ढह जाने से घर में रखा सारा सामान वह खाने पीने की वस्तुएं आदि मलबे में दब गई.

कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका 3 मंजिला मकान ढह (house collapsed due to rain) गया है. जब ये हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था. गनीमत ये है कि घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए निकली थी. जिससे वह बच गईं. वहीं, पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे.

पौड़ी में बारिश से भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान.
ये भी पढ़ेंः गौलापार क्षेत्र में हाथियों का आतंक, स्कूल परिसर की चारदीवारी तोड़ मचाया उत्पात

उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि ये भवन उनके दादा के समय का था. घर पर उनके दो भाई और मां बाप रहते हैं. घर ढह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है. यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह ये हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते. वहीं आश्रय छीन जाने से भंगड़ू गांव के लोगों ने उन्हें गांव में शरण दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.