श्रीनगर: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तीन मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तीनों मरीजों को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया.
इसके साथ धन सिंह रावत ने कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम योगदान दे रहे मेडिकल कॉलेज के 13 वॉरियर्स को गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में विभिन्न जिलों के 18 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे. इलाज के दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीन मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव
ठीक हुए मरीजों में 2 युवक टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक और एक महिला श्रीनगर की रहने वाली है. सभी लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से लौटे थे. इस दौरान धन सिंह रावत और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने ठीक हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे लोगों को जागरुक करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.