ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू : जसपुर में मृत मिले तीन पक्षी, कोटद्वार में 10 किलोमीटर का दायरा सर्विलांस पर - कोटद्वार में बर्ड फ्लू दस्तक

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है. सोमवार को देहरादून और कोटद्वार में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया था. ऐसे में जहां पर भी पक्षी मरे हुए मिल रहे हैं, वहां लोगों में दहशत फैल रही है.

jaspur
जसपुर में मृत मिले तीन पक्षी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:57 PM IST

काशीपुर/कोटद्वार: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही लोगों में डर पैदा हो गया है. कहीं पर भी कोई पक्षी मरा हुआ मिलता है तो वहां हड़कंप मच जाता है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के रायपुर गांव का है, जहां एक खेत में पक्षी मृत मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसके अलावा कोटद्वार में बर्ड फ्लू का केस सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.

पढ़ें- मोतीचूर बाड़े से गायब बाघ CCTV में कैद, वन महकमे ने ली राहत की सांस

जसपुर में पक्षी मरे हुए मिले

जसपुर के रायपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में दो बगुल और एक अन्य पक्षी खेत में मृत मिले. ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए वन विभाग को इसकी जानकारी दी है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीसरे पक्षी की पहचान बर्न आउल के रूप में की. वन विभाग की टीम ने तीनों पक्षियों के शवों को कब्जे में ले लिया.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक पक्षियों की मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए पक्षियों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

कोटद्वार में प्रशासन अलर्ट

कोटद्वार के सीताबपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग, राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की निगरानी में तीन टीम गठित कर क्षेत्र में मछली, अंडे और चिकन की दुकानों का चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं, सीताबपुर क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर व 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस एरिया घोषित कर दिया है. बर्ड फ्लू की गाइडलाइन के मुताबिक, अग्रिम आदेश तक क्षेत्र की चिकन, मछली और अंडे की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि कोटद्वार के सीताबपुर इलाके में बीती आठ जनवरी को चार कौए मृत मिले थे. वन विभाग की टीम ने कौओं की सैंपल लेकर भोपाल लैब भेज दिए थे. जिसमें से दो कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

काशीपुर/कोटद्वार: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही लोगों में डर पैदा हो गया है. कहीं पर भी कोई पक्षी मरा हुआ मिलता है तो वहां हड़कंप मच जाता है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के रायपुर गांव का है, जहां एक खेत में पक्षी मृत मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसके अलावा कोटद्वार में बर्ड फ्लू का केस सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.

पढ़ें- मोतीचूर बाड़े से गायब बाघ CCTV में कैद, वन महकमे ने ली राहत की सांस

जसपुर में पक्षी मरे हुए मिले

जसपुर के रायपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में दो बगुल और एक अन्य पक्षी खेत में मृत मिले. ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए वन विभाग को इसकी जानकारी दी है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीसरे पक्षी की पहचान बर्न आउल के रूप में की. वन विभाग की टीम ने तीनों पक्षियों के शवों को कब्जे में ले लिया.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक पक्षियों की मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए पक्षियों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

कोटद्वार में प्रशासन अलर्ट

कोटद्वार के सीताबपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग, राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की निगरानी में तीन टीम गठित कर क्षेत्र में मछली, अंडे और चिकन की दुकानों का चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं, सीताबपुर क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर व 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस एरिया घोषित कर दिया है. बर्ड फ्लू की गाइडलाइन के मुताबिक, अग्रिम आदेश तक क्षेत्र की चिकन, मछली और अंडे की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि कोटद्वार के सीताबपुर इलाके में बीती आठ जनवरी को चार कौए मृत मिले थे. वन विभाग की टीम ने कौओं की सैंपल लेकर भोपाल लैब भेज दिए थे. जिसमें से दो कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.