ETV Bharat / state

Ankita Murder Case: 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजे गए तीनों आरोपी, अवैध रिसॉर्ट्स पर भी एक्शन

अंकिता भंडारी हत्या मामले (Ankita Bhandari Murder Case) में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three arrested in Ankita Bhandari murder case) किया गया है. अंकिता भंडारी हत्या मामले के तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश (three accused appeared in court) किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody for accused in Ankita murder case) में जेल भेज दिया गया है.

Ankita Bhandari Murder Case
14 दिन की रिमांड पर भेजे गये तीनों आरोपी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 5:15 PM IST

कोटद्वार: अंकिता भंडारी हत्या मामले (ankita bhandari murder case) में कोटद्वार पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश (three accused appeared in court) किया. जहां से आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी (Judicial Custody for accused in Ankita murder case ) पर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. वहीं, रिजॉर्ट में हुई इस घटना के बाद सीएम धामी भी एक्शन में हैं. सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में बने अवैध रिजॉर्ट्स पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही रिजॉर्ट में काम करने वालों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने की भी बात कही है.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का मेडिकल करवाया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है. कोटद्वार पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया अंकिता भंडारी पिछले 18 सितंबर से गुमशुदा चल रही थी. आरोपियों के बयान के बाद अंकिता के शव की SDRF के जवान खोजबीन कर रहे हैं.
पढे़ं- Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?

पटवारी को किया गया निलंबित: अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

पढे़ं- Ankita Murder Case: बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी अंकिता, आर्थिकी सुधारने का खुद उठाया था जिम्मा

बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी: मामले में बीजेपी नेता के पुत्र पुलकित आर्य को भी गिरफ्तार (Pulkit Arya arrested) किया है. पुलकित आर्य विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य बीजेपी में जाना माना नाम हैं. मौजूदा समय में वह ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य को भी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त है. अंकित आर्य को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष का पद दिया गया था.

एक्शन में सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में संचालित हो रहे समस्त रिजॉर्ट की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. प्रदेश भर में स्थित होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए और सामने आने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाए.

कोटद्वार: अंकिता भंडारी हत्या मामले (ankita bhandari murder case) में कोटद्वार पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश (three accused appeared in court) किया. जहां से आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी (Judicial Custody for accused in Ankita murder case ) पर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. वहीं, रिजॉर्ट में हुई इस घटना के बाद सीएम धामी भी एक्शन में हैं. सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में बने अवैध रिजॉर्ट्स पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही रिजॉर्ट में काम करने वालों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने की भी बात कही है.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का मेडिकल करवाया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है. कोटद्वार पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया अंकिता भंडारी पिछले 18 सितंबर से गुमशुदा चल रही थी. आरोपियों के बयान के बाद अंकिता के शव की SDRF के जवान खोजबीन कर रहे हैं.
पढे़ं- Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?

पटवारी को किया गया निलंबित: अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

पढे़ं- Ankita Murder Case: बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी अंकिता, आर्थिकी सुधारने का खुद उठाया था जिम्मा

बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी: मामले में बीजेपी नेता के पुत्र पुलकित आर्य को भी गिरफ्तार (Pulkit Arya arrested) किया है. पुलकित आर्य विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य बीजेपी में जाना माना नाम हैं. मौजूदा समय में वह ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य को भी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त है. अंकित आर्य को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष का पद दिया गया था.

एक्शन में सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में संचालित हो रहे समस्त रिजॉर्ट की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. प्रदेश भर में स्थित होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए और सामने आने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाए.

Last Updated : Sep 24, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.