ETV Bharat / state

श्रीनगर में चोरों ने उड़ाए क्रैश बैरियर, विभाग को भनक तक नहीं

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:47 PM IST

श्रीनगर में नेशनल हाईवे-707A पर मालूपानी से टकोली के बीच चोरों ने एनएच के किनारे लगे क्रैश बैरियर चोरी कर लिए हैं. दुघर्टना रोकने के लिए लगाए गए क्रैश बैरियर को चोर गायब कर रहे हैं. मालूपानी से टकोली के तीन किमी के दायरे में चोरों ने लोहे के क्रैश बैरियरों पर हाथ साफ कर रहे हैं.

Tuni New Tehri Maletha National Highway
त्यूनी नई टिहरी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग

श्रीनगरः NH-707A पर मालूपानी से टकोली के बीच चोरों ने एनएच के किनारे लगे क्रैश बैरियरों (crash barrier theft) पर ही हाथ साथ कर दिया है. जिससे अब हाईवे पर दुर्घटना होने की संभावनाए बढ़ गई हैं. दुघर्टना रोकने की दृष्टि से लगाए जाने वाले क्रैश बैरियर को चोर गायब करने पर तुले हुए हैं. त्यूणी-नई टिहरी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग (Tuni New Tehri Maletha National Highway) 707A में मालूपानी से टकोली के तीन किमी के दायरे में चोरों ने लोहे के क्रैश बैरियरों पर हाथ साफ कर रहे हैं.

राजमार्ग के किनारे इन क्रैश बैरियरों के नट बोल्ट खुले पड़े हुए हैं. साथ ही कुछ बैरियर खुले भी छोड़े गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मालूपानी से टकोली के 3 किमी तक के दायरे में एनएच प्रशासन द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए गए क्रैश बैरियर लगातार गायब होते जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन यहां से एक-एक कर क्रैश बैरियर गायब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, 5 मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक सील

स्थानीयों का कहना है कि 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पहाड़ों में हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक एवं श्रद्वालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में सड़कों के किनारे लगे क्रैश बैरियरों के न होने से दुर्घटना की संभावनाएं बन गई है. वहीं, एनएच लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरीश डालाकोटी का कहना है कि चोरी का यह प्रक्ररण विभाग के संज्ञान में भी आ गया है. कॉन्ट्रैक्टर को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. विभाग इस पर कानूनी कार्रवाई भी करेगा.

श्रीनगरः NH-707A पर मालूपानी से टकोली के बीच चोरों ने एनएच के किनारे लगे क्रैश बैरियरों (crash barrier theft) पर ही हाथ साथ कर दिया है. जिससे अब हाईवे पर दुर्घटना होने की संभावनाए बढ़ गई हैं. दुघर्टना रोकने की दृष्टि से लगाए जाने वाले क्रैश बैरियर को चोर गायब करने पर तुले हुए हैं. त्यूणी-नई टिहरी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग (Tuni New Tehri Maletha National Highway) 707A में मालूपानी से टकोली के तीन किमी के दायरे में चोरों ने लोहे के क्रैश बैरियरों पर हाथ साफ कर रहे हैं.

राजमार्ग के किनारे इन क्रैश बैरियरों के नट बोल्ट खुले पड़े हुए हैं. साथ ही कुछ बैरियर खुले भी छोड़े गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मालूपानी से टकोली के 3 किमी तक के दायरे में एनएच प्रशासन द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए गए क्रैश बैरियर लगातार गायब होते जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन यहां से एक-एक कर क्रैश बैरियर गायब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, 5 मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक सील

स्थानीयों का कहना है कि 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पहाड़ों में हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक एवं श्रद्वालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में सड़कों के किनारे लगे क्रैश बैरियरों के न होने से दुर्घटना की संभावनाएं बन गई है. वहीं, एनएच लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरीश डालाकोटी का कहना है कि चोरी का यह प्रक्ररण विभाग के संज्ञान में भी आ गया है. कॉन्ट्रैक्टर को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. विभाग इस पर कानूनी कार्रवाई भी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.