ETV Bharat / state

श्रीनगर में अब रोजाना 200 से अधिक कोरोना टेस्ट होंगे - कोरोना टेस्टिंग उत्तराखंड

पहाड़ी जनपदों में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इसको देखते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर में रोजाना 200 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की कोरोना टेस्टिंग लैब में ये टेस्ट होंगे.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:08 PM IST

पौड़ी: पहाड़ी जनपदों में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. अधिकतर लोग गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों से आ रहे हैं. इन प्रवासियों की कोरोना जांच के बाद अधिकतर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसको देखते हुए अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने की बात की जा रही है. यहां पर काम कर रहे स्टाफ में भी वृद्धि होगी. इससे पहाड़ी जनपदों में आने वाले प्रवासियों की जल्द से जल्द टेस्टिंग होगी. साथ ही जल्द रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन का कार्य भी आसान होगा.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अब ज्यादा संख्या में होगी कोरोना टेस्टिंग.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगी कोरोना टेस्टिंग लैब में स्टाफ बढ़ाने के साथ-साथ रोजाना 200 से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जाएंगी. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब लगी हुई है. यहां पर रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी जनपद के सैंपल भेजे जा रहे हैं. वर्तमान में यहां पर 150 तक ही सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. इससे कहीं न कहीं प्रवासियों की सैंपलिंग में देरी हो रही है.

पढ़ें: रेड जोन में आई पहली बरात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को खुद से सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, ताकि जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे फैलने से रोका जा सके.

पौड़ी: पहाड़ी जनपदों में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. अधिकतर लोग गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों से आ रहे हैं. इन प्रवासियों की कोरोना जांच के बाद अधिकतर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसको देखते हुए अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने की बात की जा रही है. यहां पर काम कर रहे स्टाफ में भी वृद्धि होगी. इससे पहाड़ी जनपदों में आने वाले प्रवासियों की जल्द से जल्द टेस्टिंग होगी. साथ ही जल्द रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन का कार्य भी आसान होगा.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अब ज्यादा संख्या में होगी कोरोना टेस्टिंग.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगी कोरोना टेस्टिंग लैब में स्टाफ बढ़ाने के साथ-साथ रोजाना 200 से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जाएंगी. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब लगी हुई है. यहां पर रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी जनपद के सैंपल भेजे जा रहे हैं. वर्तमान में यहां पर 150 तक ही सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. इससे कहीं न कहीं प्रवासियों की सैंपलिंग में देरी हो रही है.

पढ़ें: रेड जोन में आई पहली बरात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को खुद से सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, ताकि जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.