कोटद्वार: बीते 25 दिसंबर को देवी रोड पर एक घर में हथियारों के बल पर हुई लाखों रुपयों की चोरी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि पुलिस की 6 टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं. एसओजी टीम भी एक्टिव मोड पर है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौर हो कि बीते 25 दिसंबर को हुई लाखों रुपयों की चोरी में पुलिस की एसओजी टीम को सीसीटीवी की मदद से कुछ अहम सुराग मिले हैं. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस की 6 टीमें आसपास के जिलों के लिए रवाना हो गई है. वहीं एसओजी टीम भी चोरी की घटना के बाद एक्टिव मोड पर है.
बता दें कि, कोटद्वार कोतवाली के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में 25 दिसंबर को सुबह 7 बजे प्रमोद कुमार प्रजापति के घर पर लगभग पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. इस दौरान बदमाश घर से लाखों रुपये और गहनों को लेकर फरार हो गए थे. सूचना पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, सीओ अनिल कुमार जोशी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
पढ़ें:जंगलों में हो रहा चीड़ का अवैध पातन, विभाग को होश तक नहीं
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने कहा कि, जिस तरह से सुबह देवी रोड की कॉलोनी में घटना घटित हुई, इससे यह प्रतीत होता है कि बदमाश पूरे क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित थे. वहीं जिले की 6 टीमें व एसओजी टीम, फॉरेंसिक टीम बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई हैं . जिसमें पुलिस टीम टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ जिले में लगातार स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.